विवाहिता को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार

विवाहिता को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार
September 13 16:23 2023

करनाल। विवाहिता को उसकी अश्लील  फोटो-वीडियो वायरल कर लाखों रुपये ऐंठने का आरोपी युवक पीडि़ता के घर जा धमका। पीडि़ता के परिजनों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी दयानंद निवासी बवानी हिसार के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

जिले के सालवान चौकी क्षेत्र में रहने वाली पीडि़त महिला के अनुसार परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। बारात आने के बीस दिन पहले दयानंद ने पीडि़ता की कुछ फोटो एडिट कर उसे मैसेज कीं और शादी तोड़ कर उससे विवाह करने का दबाव बनाया। पीडि़ता ने परिवार की इज्जत का वास्ता दिया तो दयानंद ने उस पर दो लाख रुपये और एक वीडियो बनाकर भेजने का दबाव बनाया। मजबूर पीडि़ता ने वीडियो और रुपये भेज दिए। आरोपी ने यह शर्त भी रखी कि पीडि़ता पर उससे लगातार बात करती रहेगी।

शादी होने के बाद दयानंद पीडि़ता सेे उसका मंगलसूत्र, कानों की बालियां और डेढ़ लाख रुपये मांगने लगा। यहां तक कि वह पीडि़ता पर अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का केस दर्ज कराने और तलाक लेकर उसके साथ रहने का दबाव बनाने लगा। पीडि़ता ने इनकार किया तो उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और बच्चे व पति को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडि़ता ने बात करना और मैसेज देखना बंद कर दिया तो 6 सितंबर को दयानंद उसके फफड़ाना स्थित घर जा धमका और पीडि़ता को परेशान करने लगा। यह देख पीडि़ता के परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस चौकी सलवान के एएसआई जरनैल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीडि़ता की शिकायत सुनने के बाद दयानंद को हिरासत में लेकर चौकी लाए। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला को बीते कई वर्ष से ब्लैकमेल कर उससे रुपये हड़प रहा था। असंध थाने में ब्लैकमेल कर रुपये हड़पने, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। असंध पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles