वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा को जिला बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित

वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा को  जिला बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित
October 23 13:56 2022

फरीदाबाद (म मो) पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल के पूर्व वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा के वकालत के क्षेत्र में बेमिसाल 50 साल पूरे होने पर आज जिला बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमृत सिंह चालिया, विद्वान न्यायाधीश राजेश भाकड़, न्यायधीश नरेंद्र शर्मा, फैमिली कोर्ट की न्यायधीश यशिका यादव, फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, पलवल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सैकड़ों की तादाद में धार्मिक सामाजिक एवं पत्रकार जगत से जुड़े लोगों ने चिन्ह भेंट व शाल ओढ़ाकर अभूतपूर्व स्वागत किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता शर्मा ने संवाददाता को बताया कि यह जो सम्मान मिल रहा है इसका आभार प्रकट करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है । मैंने बीते 50 वर्षों में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन ऐसे समय में मेरे साथी मेरे साथ खड़े रहे हैं । कहते हैं कि बूरे वक्त में साया भी साथ छोड़ जाता है उस वक्त में भी मेरे साथी मेरे साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े रहे हैं। आगे मेरी यही इच्छा है कि साथियों व समाज की सेवा में लगा रहूं । ईश्वर मुझे इतनी शक्ति दे और मैं यथाशक्ति सेवा करता रहूं। इस दौरान उन्होंने अपने जूनियर साथियों के लिए कहा कि वे लोग भी ईमानदारी एवं सिन्सियर्टी से इंटीग्रिटी के साथ मेहनत करेंगे तो वह भी इस स्टेज पर निश्चित तौर पर पहुंचेंगे। कोई ताकत नहीं रोक सकती जरा सिन्सियर्ली मेहनत कर ले और उनके पास जो भी काम आता है उसे अजस्टिफाई करें जीत हार का फैसला तो ईश्वर और जज के हाथ में होता है। लेकिन उनकी मेहनत इतनी होनी चाहिए, इतनी तैयारी होनी चाहिए, कि जज को यह पता हो कि यह वकील साहब पूरी तैयारी करके आए हैं।

इस अवसर पर ब्रह्मदत्त जी ने कहा कि ओपी शर्मा जी ने जब प्रैक्टिस शुरू की थी तबसे पारिवारिक संबंध है वह बहुत ही समझदार संजीदा और द्यड्ड2 के तो एक्सपर्ट मानिए ऐसे एडवोकेट है और सामाजिक कार्यों में भी बहुत दिलचस्पी लेते हैं। चाहे वह सामाजिक याअअ धार्मिक हो वहां ओपी शर्मा जी का 1 नाम है । मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं मेरी शुभकामनाएं हैं कि वह स्वस्थ रहें और इसी तरीके से समाज के लिए धार्मिक संस्थाओं के लिए काम करते रहें और लोगों की मदद करते रहें। खासतौर से जो जूनियर एडवोकेट हैं।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles