उपायुक्त के आदेश की उल्लंघना कर विधायक सीमा ने अवैध गेट लगवाया

उपायुक्त के आदेश की उल्लंघना कर विधायक सीमा ने अवैध गेट लगवाया
December 27 02:31 2022

फरीदाबाद (म.मो.) एनएच तीन निवासी समाज सेवी विष्णु गोयल ने शहर भर की गलियों में गेट लगा कर रास्ते रोकने के विरुद्ध उपायुक्त, निगमायुक्त, प्रशासक हूडा, तथा पुलिस आयुक्त को मार्च 2022 में पत्र लिखा था। पत्र में इन अवैध गेटों से होने वाली असुविधाओं का विवरण भी दिया गया था।

पत्र के जवाब में तत्कालीन उपायुक्त ने निगमायुक्त तथा हूडा के प्रशासक को इस बाबत पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि इस तरह के गेटों को न लगने दिया जाय। इस सम्बन्ध में की गई कार्रवाई से उपायुक्त के साथ-साथ शिकायतकर्ता विष्णु गोयल को भी अवगत कराया जाय। साल खत्म होने को आया है किसी अफसर ने इस मामले में कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी।

हां, उपायुक्त के उक्त आदेश की जानकारी से अवगत लोग जरूर अवैध गेट लगाने से घबराने लगे थे। इस घबराहट को दूर करने के लिये एनएच तीन के लोगों ने अपनी विधायक सीमा त्रिखा का सहारा लिया। नेताओं की यह विशेषता है कि जायज व उचित काम ये लोग भले ही न करा पायें लेकिन गलत एवं गैर कानूनी काम कराने में कभी कोताही नहीं करते। प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर, लोगों के बीच ये अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने का कोई मौका नहीं चूकते।

तालेजडि़त इन गेटों पर बड़े-बड़े विज्ञापन आदि लगा कर गली के ठोंडे तथाकथित आरडब्लूए बनाकर मोटी वसूली करते हैं। इन अवैध विज्ञापनों को उखाडऩे के लिये बने निगम दस्ते को भी इस अवैध कमाई में से उपयुक्त हिस्सा नियमित रूप से दिया जाता है जो उपर तक पहुंचता है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles