उद्घाटनों के बावजूद बूस्टरों से पानी नहीं पहुंच रहा

उद्घाटनों के बावजूद बूस्टरों से पानी नहीं पहुंच रहा
January 17 02:00 2023

फरीदाबाद (म.मो.) घोषणा एवं उद्घाटनवीर खट्टर जब इस शहर में इस तरह के पाखंड कर करके थक गये तो बीते सप्ताह एक बूस्टर स्टेशन के उद्घाटन का अवसर एनआईटी के कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा को दिया गया। सूर्य देवता भूमिगत टैंक का उद्घाटन करते वक्त घोषित किया गया था कि इसके द्वारा 20 लाख लीटर शुद्ध पेयजल की सप्लाई, क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, गाजीपुर इन्क्लेव आदि बस्तियों के 70 हजार लोगों को की जा सकेगी।

एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल आईएएस द्वारा बताया गया था कि इस काम पर 25.63 करोड़ खर्च किये गये हैं। विदित है कि वर्ष 2004-5 में भारी खर्च से निर्मित यह प्लांट करीब 10 साल तक बेकार पड़ा रहा। उसके बाद जब चलाया तो कुछ दिन चल कर बेकार हो गया। अब यह बताया गया है कि बिजली कनेक्शन को लेकर कोई समस्या थी। वह समस्या हल करके तथा 25.63 करोड़ खर्च करके इसे चालू कर दिया गया है। बीते वीरवार को जब इसे चलाया गया तो मोटा कमीशन खाकर डाली गई इसकी घटिया पाइप लाईन फट गई और शुद्ध पेय जल सडक़ों पर बिखरता रहा।

नतीजतन जिन घरों को शुद्ध पेयजल देने का सब्ज बाग दिखाया गया था, वे देखते ही रह गये। वहीं खारा पानी तथा महंगे भाव में टैंकरों से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। फिलहाल बूस्टर बंद है, लेकिन वहां पर चार कर्मचारियों–बालकृष्ण, सतबीर, मेहरचंद और महेश की ड्यूटी लगातार चल रही है। इनमें से मेहरचंद पलवल से तथा महेश पृथला से आता है। दिनांक 11 जनवरी को 10 बजे जब ये संवाददाता मौके पर पहुंचा तो वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। कोई मौजूद रहकर वहां करेगा भी क्या क्योंकि बूस्टर बंद है और करने को वहां कुछ नहीं। कमाल तो यह है कि बूस्टर बंद है और चार कर्मचारियों का वेतन करदाता के खजाने से दिया जा रहा है।

संदर्भवश सुधी पाठक जान लें कि पिछले दिनों सेक्टर 22 स्थित मछली मार्केट वाले बूस्टर का उद्घाटन भी खट्टर महाशय कर गये थे। लेकिन उनकी घोषणा के विपरीत क्षेत्र के वासियों को उनके इस उद्घाटन से कोई लाभ नहीं हुआ।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles