थम नहीं रही आईजी हेमंत कलसन की गुंडागर्दी

थम नहीं रही आईजी हेमंत कलसन की गुंडागर्दी
January 22 01:55 2023

पंचकुला (म.मो.) हरियाणा पुलिस में आईजी के पद पर तैनात हेमंत कलसन बीते कई वर्षों से छुट्टे सांड जैसा बर्ताव, नागरिकों, विशेषकर महिलाओं से करते आ रहे हैं। बीते बुधवार शाम छ: बजे कलसन, भारती नामक एक महिला के, पिंजौर स्थित घर में जा घुसे। वे उसे जबरन अपने घर खाना बनाने के लिये ले जाना चाहते थे। महिला के इनकार करने पर कलसन ने उसे मारपीट कर लहू-लुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कलसन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल खाना बनाने का तो मात्र एक बहाना ही था, मामला तो कुछ दूसरा ही है।

यह महिला पहले कभी इनके घर पर काम कर चुकी है। इनकी बदतमीजियों से तंग आकर उसने काम छोड़ दिया था। उस वक्त भी कलसन उनके घर पर जाकर इसी
तरह का ड्रामा करने पहुंचे थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

बुधवार वाली उक्त घटना से पूर्व 8 मई 2022 को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के नशा मुक्ति वार्ड में अपनी पहचान की एक युवती के पास शराब की बोतल और गुटखा लेकर पहुंचे थे। वार्ड में मौजूद नर्स ने जब इसका विरोध किया तो कलसन ने उस नर्स से भी दुव्र्यवहार किया और गालियां दी। नर्स की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कलसन के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया था।

अजब-गजब कानून व्यवस्था है खट्टर के राज में, एक पुलिस अधिकारी काबू नहीं आ रहा है सरकार के। क्या खट्टर सरकार इतनी गई-बीती हो चुकी है जो एक पगलाये पुलिस अधिकारी को न तो पिंजरे में बंद रख सकती है और न ही उसे सेवा मुक्त कर सकती है?

कलसन दलित वर्ग से आते हैं। लिहाजा दलित समाज को भी इस मसले पर गौर करके कुछ न कुछ उचित कार्रवाई करनी चाहिये।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles