स्ट्रैन्थ लिफटिंग एसोसिएशन द्वारा सब जूनियर एवं सीनियर मैन एवं वूमैन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

स्ट्रैन्थ लिफटिंग एसोसिएशन द्वारा सब जूनियर एवं सीनियर मैन एवं वूमैन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
January 31 01:12 2023

फरीदाबाद। फरीदाबाद में 5 वें स्ट्रैन्थ लिफटिंग एसोसिएशन द्वारा सब जूनियर एवं सीनियर मैन तथा वूमैन प्रतियोगिता सेक्टर 16 किसान भवन में आयोजित की गई।
फरीदाबाद स्ट्रैन्थ लिफटिंग एसोसिएशन की जरनल सैक्टरी नीलम पहलवान द्वारा प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता नितिन सिंगला एवं विशिष्ट अतिथि फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण और सेक्टर 8 साइबर थाना प्रभारी नेहा राठी एवं बल्लबगढ़ महिला थाना प्रभारी इंदु बाला ने शिरकत की। अतिथियों के वहां पहुंचने पर नीलम पहलवान ने फूल मालाओं से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। सेक्टर 8 साइबर थाना प्रभारी नेहा राठी ने कहा कि, नीलम पहलवान मेरी बहन की भांति है और नीलम पहलवान के जज्बे को देखते हुए इन्हें मैंने फरीदाबाद में हर संभव सहायता करने का प्रयास किया। क्योंकि जब यह सफल होंगी तो, हमारे देश-प्रदेश का नाम रोशन होगा। ऐसे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देना चाहिए। जिन खिलाडिय़ों की आर्थिक स्थिति कमजोर है।

उनकी हर किसी को सहायता करनी चाहिए। साइबर थाना प्रभारी नेहा राठी ने दोहे को सुरीले अंदाज में बोलते हुए कहा कि.. चिड़ी चोंच भर ले गई नदी न घटियों नीर.दान दिए धन ना घटे.कह गए दास कबीर। उन्होंने कहा कि, साधन संपन्न लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर उत्कृष्ट सेवा करने वाली बेटियों का सहयोग करना चाहिए। स्ट्रैंथ लिफटिंग व इन्कलाइंड बैचंप्रैस प्रतियोगिता का दो दिवसीय चैंपियनशिप 21 एवं 22 जनवरी 2023 को सब जूनियर जूनियर सीनियर, मास्टर, फिजिंकल चैलेंज मैन तथा वूमैन प्रतियोगिता फरीदाबाद स्ट्रैन्थ लिफटिंग ऐसोशीऐशन की जरनल सैक्टरी नीलम पहलवान के नीलम पहलवान स्पोट्स अकेडमी द्वारा करवाया गया। जिसमें प्रदेश के 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और खेल जजमेन्ट हरियाणा की स्ट्रैन्थ लिफटिंग खेल के जरनल सैक्टरी टीम इण्डिया के चीफ कोच मि संदीप कड़वासरा ने व गुरुग्राम के जरनल सैक्टरी मि नरेश कुमार व कृष्णा प्रजापति का भी जोरदार स्वागत किया।

स्ट्रेंथ लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप 58.्यद्द हिमानी गोल्ड 63 किलोग्राम गुंजन गोल्ड 70 किलोग्राम नीलम सिंह गोल्ड 59 किलोग्राम में बॉयज राजाराम सिल्वर 79 किलोग्राम में हरीश शर्मा ब्रॉन्ज मेडल 85 किलोग्राम करण बेनीवाल ब्रोंज मेडल, 60 किलोग्राम करण ब्रोंज मेडल आदरणीय रमेश चौधरी, वरिष्ठ उपप्रधान मुकेश चौधरी, फीवा महासचिव गुरमीत सिंह देओल सह कोषाध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह पूर्व प्रधान जीतराम वशिष्ठ एवं बलजीत सिंह के साथ-साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जोगिंदर सिंह जी द्वारा दिए गए।

मंच संचालक द्वारा बताया गया कि, जाट संस्था एवं फीवा के आर्थिक सहयोग व आर्शीवाद से प्रतियोगिता सम्म्पन हुई तथा गुरमीत सिंह देओल की पूरी टीम ने नीलम पहलवान को 21000/रुपये अनुदान के रूप में भेंट किये। इस प्रतियोगिता में आए हुए सभी खिलाडिय़ों, कोच व अतिथियों के लिए 2 दिन तक रहने और खाने की व्यवस्था किसान भवन के संरक्षक रमेश चौधरी व फीवा के पूर्व प्रधान एवं मंशा ग्रुप के चेयरमैन बलजीत सिंह द्वारा की गई थी।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles