शुगर मिल पर भडक़े किसान तो एसडीएम ने प्रबन्धन को हडक़ाया

शुगर मिल पर भडक़े किसान तो एसडीएम ने प्रबन्धन को हडक़ाया
January 05 16:41 2022

इन्द्री (जेके शर्मा) : इंद्री रेस्ट हाउस में एसडीएम ने किसानों और भादसों स्थित पिकेडली शुगर मिल के अधिकारियों के बीच कई मसलों को लेकर चल रहे विवाद के समाधान के लिए बैठक का आयोजन कराया। बैठक में भादसों शुगर मिल द्वारा क्षेत्र से बाहर के किसानों का गन्ना लेने तथा भुगतान में देरी होने सहित कई संगीन आरोप किसानों द्वारा लगाए गए।
एसडीएम ने इस बैठक में मिल के अधिकारियों को प्रशासन को नजरअंदाज करने पर तीखी झाड़ लगाई। बैठक में पिकेडली मिल प्रशासन को किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 7 दिन की मोहलत दी गई। एसडीएम ने इस बैठक में मिल प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 7 दिन के अंदर किसानों की शिकायतों का निवारण नहीं हुआ तो मिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मीटिंग में किसानों की तरफ से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने किसानों का नेतृत्व किया।

बैठक शुरू होते ही रतन मान ने पिकेडलीं शुगर मिल द्वारा किसानों को भुगतान में देरी करने, बाहर के किसानों का गन्ना लेने तथा क्षेत्र के किसानों के गन्ना पर्ची सिस्टम में गड़बड़ी करने के संगीन आरोप लगाए। पिकेडली शुगर मिल के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि वह किसानों की शिकायतों का समाधान करने में इसी तरह से लापरवाही दिखाई तो फिर मिल की धांधलियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि 1 सप्ताह के भीतर किसानों द्वारा रखी गई शिकायतों को दूर नहीं किया गया, तो भारतीय किसान यूनियन मिल में बड़ी पंचायत करके शोषण के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह पिकेडली शुगर मिल में चल रही किसान विरोधी गतिविधियों के प्रति सजग रहें और मिल के खिलाफ आवाज उठाने में कोताही ना बरतें।

बैठक में किसानों द्वारा रखी गई शिकायतों पर एसडीएम सुमित सिहाग ने पिकेडली शुगर मिल के अधिकारियों के प्रति सख्त रवैया अपनाया। सबसे पहले उन्होंने पिकेडली शुगर मिल के अधिकारियों द्वारा कल रखी गई बैठक में ना पहुंचने पर उन्हें लताड़ लगाई और कहा कि प्रशासन किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगा। मिल प्रशासन अपने आप को खुदा ना समझे। कानून कायदे का पालन कर ही काम करें। उन्होंने मिल अधिकारियों को किसानों की शिकायतों के निवारण के लिए 1 सप्ताह का समय तय कर कहा कि यदि 1 सप्ताह के अंदर शिकायतें दूर नहीं हुई तो फिर आगामी बैठक मैं समीक्षा कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे।

इस मौके पर किसानों द्वारा फर्जी अकाउंट से बाहरी किसानों का गन्ना पिकेडलीं शुगर मिल में लाने के साक्ष्य व वीडियो सहित प्रमाण पत्र दिखाने के बाद गन्ना मिल के गन्ना प्रबंधक करतार सिंह ने कहा कि मिल में आउट एरिया का गन्ना नहीं लिया जा रहा है।

थोड़ी बहुत किसी को यदि शिकायत है तो उसका निवारण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर व्यवस्था में आ रही खामियों को दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने गन्ना भुगतान में आ रही देरी को भी दुरुस्त कर 14 दिन में भुगतान करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा किसानों की दूसरी समस्याओं के निदान का भी विश्वास दिलाया।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles