सीवर लाइन डाल नहीं पाए, पानी के पाइप तोड़े, ग्रामीण पेयजल को तरसे

सीवर लाइन डाल नहीं पाए, पानी के पाइप तोड़े, ग्रामीण पेयजल को तरसे
June 23 13:21 2024

रनाल- (जेके शर्मा ) इंद्री खंड के सबसे ज्यादा आबादी वाले इस गांव में करीब एक महीने से सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है। काम के चलते पेयजल आपूर्ति बुरी तरह बाधित हुई है। लोगों को पीने के पानी के लिए भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। गांव वालों का आरोप है कि सीवर लाइन बिछाने में जेसीबी का इस्तेमाल किए जाने से समस्या बढ़ी है। जल्द काम पूरा करने के चक्कर में जेसीबी ऑपरेटर बिना देखे भाले खुदाई कर रहा है जिसमें पेयजल आपूर्ति की अनेकों पाइपलाइनें रोजाना टूट रही हैं।

मुख्य पाइप लाइन जगह जगह से टूटने के कारण अधिकतर घरों की पानी आपूर्ति बंद हो गई है और आगे भी बंद हो रही है। सुरेश ,जसविंदर ने बताया कि जगह जगह पाइप लाइन टूटने से पीने के पानी में नाली और सीवर का पानी भी मिल कर उसे दूषित कर रहा है। लोग टूटी पाइप लाइन प्लंबर से जुड़वा तो ले रहे हैं लेकिन अब गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या आ रही है। पानी इतना खराब आ रहा है कि घर के किसी भी काम के लिए इस्तेमाल करने लायक नहीं है और पीने के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है। लोगों को डर है कि यदि गंदा पानी ऐसे ही आता रहा तो कुछ दिनों पूरा गांव बीमार पड़ जाएगा। गांव की महिला सेवा ने बताया कि उसकी गली में पानी का पाइप टूट गया था जुडऩे के बाद गन्दा पानी आ रहा है मजबूरी में पड़ोस से पीने का पानी भर कर ला रहे हैं।

गली के टूटे हुए पाइपों को न जाने कौन उठाकर बेच भी देता है। लोग अपना सामान और प्लंबर लाकर काम करवा रहे हैं। कहीं छोटी पाइप टूटी है तो कभी मेन पाइप टूट जाता है । जगह जगह टूटे पाइपों के कारण जब पानी चलता है तो गड्डे भर जाते हैं और जब पाइप ठीक करना होगा तो पहले पानी निकालेंगे तब ठीक करेंगें। छोटी गलियों के अलावा ज्यादातर जगहों पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है। प्रदीप, सुरेंद्र आदि का कहना था कि सारे गांव की गलियां खोद कर डाल दीं,तरीका यह था कि एक एक कर खोदी जातीं और सीवेज लाइन डालने के बाद साथ के साथ ईंट भी बिछाई जातीं तो गांव का इतना बुरा हाल न होता।

नाराज गांव वालों का कहना है कि गांव की सरपंच ने कभी किसी गली में आकर भी नहीं देखा कि लोग किस समस्या से जूझ रहे हैं। इतना बुरा हाल है और सरपंच से लेकर विधायक सब अनजान बने हुए हैं। इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप से पानी को लेकर लोगों की समस्या पर बात की गई तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, दिक्कत तो होती है ठीक कर रहे हैं कह कर टाल दिया। लोगों का कहना है कि कुछ ही दिनों में बरसात आने वाली है तब क्या हाल होगा। पानीपत की एक कंपनी के पास इस सीवरेज के काम का ठेका है। कंपनी के कर्मचारी रवि ने बताया कि हम नई पाइप लाइन बिछा रहे हैं लोगों को दिक्कत आती है जब पानी के पाइप टूट जाते हैं लेकिन साथ के साथ ही ठीक करके दे रहे हैं।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles