रोबोटिक सर्जरी उपकरण के लिये ईएसआईसी ने जारी किया 25 करोड़ का टेंडर

रोबोटिक सर्जरी उपकरण के लिये ईएसआईसी ने जारी किया 25 करोड़ का टेंडर
October 03 14:38 2023

फरीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) सभी प्रकार की महीन सर्जरी में अति उपयोगी सिद्ध हो रहे रोबोटिक उपकरण प्राप्त करने के लिये, एनएच तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने बीते सप्ताह इस उपकरण को खरीदने के लिये टेंडर जारी कर दिया है। अमेरिका से आयात होने वाला यह उपकरण देश भर में शायद पहला ही हो। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित एम्स में भी इस दर्जे का उपकरण अभी तक नहीं लगा है।

25 करोड़ के इस उपकरण को सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत नेशनल पॉवर ग्रिड लगवा रहा है। इस बाबत ग्रिड अधिकारियों तथा ईएसआई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के बीच इसी माह के शुरू में करारनामे पर हस्ताक्षर हो गये थे। इस उपकरण की खूबियों के बारे में ‘मज़दूर मोर्चा’ पहले भी विस्तार से लिख चुका है। किसी भी सर्जरी के दौरान जहां सर्जन की नजर एवं उसके औजार आसानी से नहीं पहुंच सकते वहां इस उपकरण के द्वारा सर्जरी को कहीं और बेहतर ढंग से अंजाम दिया जा सकता है। इसके अलावा इस उपकरण के द्वारा अमेरिका या इंग्लैंड में बैठा सर्जन भी बेहतर सर्जरी को अंजाम दे सकता है।

सीएसआर द्वारा इस अस्पताल को मिलने वाला ये कोई पहला उपकरण एवं अनुदान नही है। इससे पहले भी इंडियन ऑयल व कई अन्य संस्थानों व एनजीओ आदि ने यहां अपना योगदान दिया है। इस तरह के जन सहयोग के पीछे केवल यहां कार्यरत फैकल्टी एवं स्टा$फ की कार्य कुशलता मेहनत एवं लगन से प्रभावित होकर ही विभिन्न प्रतिष्ठान सहयोग के लिये अपना हाथ बढ़ा रहे हैं।

view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles