रिश्वतखोर पुलिस, झूठे मुकदमे, टार्चर…

रिश्वतखोर पुलिस, झूठे मुकदमे, टार्चर…
November 07 12:25 2022

एडीजीपी (लॉ एंड आर्डर) ने अपने 45 दलालों की सूची जारी की
क्या अजीब दास्तां है…पुलिस जिन्हें अपना दलाल बता रही है भाजपा उन्हें अपना नेता बता रही है

फरीदाबाद (म.मो.) ‘रस्सी का सांप और सांप की रस्सी बनाने’, वसूली के लिये झूठे मुकदमे दर्ज व टार्चर करने जैसे अनेकों आरोप पुलिस पर आये दिन लग रहे हैं। और तो और रिश्वत के बगैर एफआईआर तक दर्ज नहीं होती, यदि हो भी जाये तो केस को सही अंजाम तक नहीं पहुंचाया जाता। जनता एवं मीडिया द्वारा प्रकाश में लाये जाने वाले ऐसे आरोपों का संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय सरकार द्वारा सदैव दोषियों का बचाव किया जाता है। जाहिर है इससे दोषी अधिकारियों के हौंसले बढते हैं और वे खुल कर जनता का उत्पीडऩ करते हैं।

सर्वविदित है कि जनता के बीच में रहने वाली पुलिस अपने इस धंधे को तभी सुचारू रूप से चला सकती है जब उसके पास सूचना देने वाले एवं दलाली करने वाले दल्लों का समुचित नेटवर्क हो। न केवल फरीदाबाद में बल्कि पूरे देश भर में ही पुलिस वाले अपना एक ऐसा ही नेटवर्क बना कर रखते हैं। केवल नाम मात्र के चंद एक पुलिसकर्मी अपराध नियंत्रण के लिये इस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं बाकी अधिकांश इसका प्रयोग लूट-खसूट व दमन के लिये करते हैं।

राज्य के पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कराई गई इस सूची में सबसे बड़ा नाम राजपाल उर्फ मामा का है। मामा यानी कि केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूजर का मामा। गौरतलब है कि राजपाल को दलाल कहना कहीं से भी उचित नहीं है, क्योंकि दलाल तो पुलिस के नाम पर ली गई रिश्वत में से अपनी दलाली काटता है, जबकि राजपाल तो पुलिस अधिकारियों की मलाईदार तैनाती के बदले उन्हें आदेश देकर उल्टे-सीधे काम करा कर वसूली करता है। मंत्री कृष्णपाल जहां खूद कमाई के बड़े-बड़े प्रोजेक्टों में ब्यस्त रहते हैं, वहीं पुलिस महकमे का व्यापार मामा के सुपूर्द कर रखा है। इसके अलावा अन्य महकमे में भी मामा की पूरी पैंठ चलती है।

इसी श्रेणी में कृष्ण्पाल का एक और भांजा भी इस धंधे में पूर्ण सक्रिय है। दरअसल कृष्णपाल के आशीर्वाद से मामा राजपाल का लूट कारोबार इतना फल-फूल गया कि उन्हें अपने अन्य सगे सम्बन्धियों को इसमें जोडऩा पड़ा। इसी तरह सूची में दिये गये कई नाम स्थानीय नेताओं से जुड़े हैं। लगभग तमाम दलालों के सम्बन्ध किसी न किसी रूप में किसी न किसी राजनेता से भी जुड़े रहते हैं। सूची का अवलोकन करने से पता चलता है कि इनमें से कोई सरपंच है तो कोई पार्षद या कोई छुटभैया नेता। पुलिस की दलाली से जहां ये लोग लूट कमाई करते हैं वहीं पुलिस की धौंसपट्टी के बल पर अपने-अपने क्षेत्र में, कुछ हद तक जनता को भी अपने साथ बांध कर रखते हैं।

दरअसल सूची में दिये गये दलाल तो बहुत छोटी श्रेणी में आते हैं। यहां तो पूरा देश ही दलाली पर चल रहा है। चुनाव लडऩे के लिये टिकट लेना है तो दलाल चाहिये, जीत गये तो मंत्री बनने के लिये फिर दलाल चाहिये। इसी तरह नौकरी पाने के लिये और नौकरी मिलने के बाद मलाईदार तैनाती पाने के लिये फिर दलाल चाहिये, यानी कि हर स्तर पर दलाल जरूरी हो गई है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी इस सूची का उद्देश्य क्या है, समझ से बाहर है। क्या सरकार ने मान लिया है कि घोषित दलाल पुलिस महकमे के अभिन्न अंग हो चुके हैं और इस बाबत किसी को न पता हो तो उन्हें अवगत कराया जा रहा है, जिस किसी को भी इनकी ‘सेवाओं’ की आवश्यकता हो तो दिये गये फोन नम्बरों पर इनसे सम्पर्क कर सकता है? यदि ऐसा नहीं है तो इसे प्रकाशित करने की अपेक्षा उन पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये थी जिन्होंने इन दलालों को पाल रखा है।

विदित है कि दलाल सरकारी सेवा में न होने के चलते, तमाम सेवा शर्तों से मुक्त हैं। इन पर दलाली करने का कोई आरोप सिरे नहीं चढ़ सकता। हां, दलाल केवल तभी फंस सकता है जब रिश्वत लेने वाला अधिकारी भी लपेटे में आया हो।

इस बाबत पुलिस उपायुक्त का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन लगाया गया तो उनके रीडर योगेश ने बताया कि साहब तो सीएम साहब की अगवानी करने गये हुए हैं।

पुलिस दलालों की सूची …

1. रामसिंह नेता जी पूर्व सरपंच गांव महमदपुर
बल्लभगढ़, मोबाईल नं. 9891531065, 9811594560
2. सतबीर कसाना ;राम सिंह नेता जी पूर्व सरपंच गांव महमदपुर बल्लभगढ़ का भाई। मोबाईल: 8358000008
3. गुरूदत्त पण्डित सरपंच गांव सिकरौरना, बल्लभगढ़
मोबाईल: 9811142814
4. समुन्द्र पुत्र गिर्राज निवासी गांव नराहवली, बल्लभगढ़
मोबाईल: 9416455201
5. ब्रहम पुत्र किशोर लाल निवासी गांव घरोहा, फरीदाबाद
मोबाईल: 8750109848
6. केशव भाटी निवासी गांव नराहवली
हॉल पता: आदर्श नगर, बल्लभगढ़
मोबाईल: 9910778490
7. रमेश भारद्वाज उर्फ माईकल निवासी गांव धुड़ासन, बल्लभगढ
मोबाईल: 9891929393
8. हरकेश प्रधान निवासी पटेल नगर झुग्गी, सैक्टर-4, फरीदाबाद
मोबाईल: 9810269625
9. संतराम हुड्डा निवासी गांव दयालपुर, बल्लभगढ़
10. चन्द्रपाल निवासी इन्द्रानगर, सैक्टर-7, फरीदाबाद
मोबाईल: 9250444388
11. खुशबू खान निवासी इन्द्रानगर, सैक्टर-7, फरीदाबाद
मोबाईल: 8700249995
12. दूबे ऑटो यूनियन प्रधान, बदरपुर बार्डर
मोबाईल: 9871138981
13. अमर चैची, निवासी मकान नं. 832, सैक्टर-28, फरीदाबाद
मोबाईल: 9811071722
14. शाहिद मो. पुत्र नूर मौहम्मद, निवासी गांव बदरपुर सैद
मोबाईल: 9990685898
15. संजीव सरपंच ताजूपुर, कांवरा फरीदाबाद
मोबाईल: 8800000235
16. केशव सरपंच गांव कांवरा फरीदाबाद
मोबाईल: 9990647000
17. गिर्राज नम्बरदार निवासी भूपानी
मोबाईल: 987300289
18. राजवीर पूर्व सरपंच गांव मुझेड़ी, फरीदाबाद
मोबाईल: 9873652627
19. सुन्दर पुत्र राजवीर पूर्व सरपंच गांव मुझेड़ी, फरीदाबाद
मोबाईल: 9810522627
20. ईश्वर नम्बरदार निवासी गांव मंझावली, बल्लभगढ़
मोबाईल: 9711195252
21. विजय पहलवान, निवासी कप्तान फार्म गांव मंझावली, फरीदाबाद
मोबाईल: 9812942703
22. हितेश पुत्र सरपंच तिगांव ज्ञानेन्द्र नागर, निवासी गांव तिगांव
मोबाईल: 9891010708
23. देवराज उर्फ चौटाला निवासी डबुआ कालोनी, फरीदाबाद
मोबाईल: 9582815689
24. दिगम्बर सिंह निवासी गांव राजीव कालोनी, सै. 25, फरीदाबाद
मोबाईल: 9990681910
25. अहमद खान निवासी: धौज फरीदाबाद
मोबाईल: 9899520427
26. शाहबू उर्फ काला पुत्र ईशाक निवासी गांव धौज, फरीदाबाद
मोबाईल: 9813230517
27. गुग्गी उर्फ समशुद्दीन पुत्र छज्जू निवासी गांव धौज फरीदाबाद
28. छोटे खां निवासी गांव खौरी थाना धौज, फरीदाबाद
मोबाईल: 9910297886
29. अहसान कुरैशी निवासी ब्लॉक डी, डबुआ, फरीदाबाद
मोबाईल: 9991888847
30. पप्पू कुरैशी निवासी ब्लॉक डी, डबुआ फरीदाबाद
मोबाईल: 9711646492
31. सर रहबर पुत्र दाऊद निवासी गांव जक्कोपुर, फरीदाबाद
मोबाईल: 8076647689
32. कपिल शर्मा निवासी एसजीएम नगर, फरीदाबाद
मोबाईल: 9311054754
33. दुर्लभ कुमार यादव निवासी नेहरू कालोनी, फरीदाबाद
मोबाईल: 9953150053
34. परतो प्रधान निवासी कल्यापुरी झुग्गी, एसजीएम नगर, फरीदाबाद
मोबाईल: 9268312731
35. जुगनू उर्फ जुगल किशोर निवासी राहुल कालोनी, फरीदाबाद
मोबाईल: 7827447070
36. राजपाल निवासी गांव हेठड, जिला गुरूग्राम
मोबाईल: 9811479456
37. जैद सरपंच निवासी गांव फतेहपुर तगा, फरीदाबाद
मोबाईल: 7011621600, 8800308786
38. ऊजेफा खान पुत्र सदीक निवासी गांव फतेहपुर तगा, फरीदाबाद
मोबाईल: 9871936282
39. लालू पुत्र सुलेमान निवासी गांव फतेहरपुर तगा, फरीदाबाद
मोबाईल: 9873863114
40. मो. फारूक पूर्व सरपंच गांव मादलपुर, फरीदाबाद
मोबाईल: 9718442281
41. राकेश पण्डित, निवासी सैक्टर-48,, एसजीएम नगर, फरीदाबाद
मोबाईल: 8586861545
42. कल्लू पण्डित निवासी गांव अजरौंदा, फरीदाबाद
43. राजपाल नागर उर्फ मामा निवासी गांव नवादा, बल्लभगढ़
मोबाईल: 9811686172, 9911599072
44. सचिन कुश्वाहा निवासी म.न. 2425, सैक्टर-8, फरीदाबाद
मोबाईल: 9999456420
45. राकेश राव निवासी अहीरवाड़ा, ओल्ड फरीदाबाद
मोबाईल: 9810704724

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles