गरीबों का लाखों का राशन डकारा, मामला दर्ज

गरीबों का लाखों का राशन डकारा, मामला दर्ज
January 25 16:59 2024

करनाल (आज़ाद शर्मा) डिपोधारक और भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से लूट कमाई का अड्डा बन चुके सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग मेंं गरीबों का राशन डकारने का नया प्रकरण सामने आया है। डिपोधारक ने लाखों रुपये कीमत का खाद्यान्न, खाद्य तेल, चीनी आदि उठाए और कालाबाजारी कर डाली। डिपोधारक ये कमाई अकेले ही डकार गया तो कार्रवाई तो होनी ही थी। जांच कराने के बाद डिपोधारक और उसके सहयोगी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 सहित धोखाधड़ी गबन आदि गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।

रविंद्र जागलान के मुताबिक निरीक्षक दिनेश तुली व राजेश कुमार की टीम ने जांच की। जांच में मनीश कुमार (लाईसैंस नंबर-1012 व पॉस मशीन 107400300256)के नाम से राजीवपूरम, एस.पी. कालोनी वार्ड-3 में कोई राशन डिपो कार्यरत नहीं पाया गया। जबकि ऑनलाईन रिकार्ड अनुसार उक्त डिपोधारक की पॉस मशीन में सितम्बर/अक्तूबर 2018 से जून 2019 तक राशन आवंटित किया गया था। बावजूद इसके डिपोधारक ने आवश्यक वस्तुओं के स्टाक को आनलाईन रूप से रिसीव नहीं किया और न ही कार्डधारकों को कोई राशन वितरित किया। डिपोधारक ने इसे कार्डधारकों को वितरित न करके खुर्द-बुर्द कर दिया। डिपोधारक द्वारा ऐसा करके पी.डी.एस कन्ट्रोल आर्डर की उल्लंघना की। इस बार में डिपोधारक को अनेक बार कार्यालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। डिपोधारक को व्यक्तिगत सुनवाई व रिकवरी जमा करवाने केे अनेक अवसर दिए गए लेकिन उसनेे न तो कभी जवाब प्रस्तुत किया, न ही वस्तुओं को जमा करवाया।

मनीश के अतिरिक्त विपिन मित्तल ने 13 मई 2021 को मशीन नंंबर 107400300256 के स्टॉक की रिकवरी जमा करवाने को कमीशन रोकने के बारे में आवेदन किया गया कि इस मशीन का पूर्ण स्टाक मशीन नंबर 107400300191 में डाल दिया जाये। इस पर तत्कालीन जिला नियन्त्रक द्वारा विपिन मित्तल को इस बारे मेंं शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। विपिन मित्तल ने 15 मई 2021 को एक शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिया। शपथ पत्र के अनुसार आवेदन स्वीकार होने पर वह छह माह में रिकवरी कराने को पाबंद होगा। यदि रिकवरी जमा नहीं करवाता है तो पीडीएस कन्ट्रोल आर्डर, 2009 के अनुसार उस पर की जाए।

डिपोधारक मनीष कुमार व विपिन कुमार मित्तल आपस मे रिश्तेदार हैं। इन दोनोंं ने ही कोई रिकवरी जमा नहीं करवार्ई। इस पर कार्यालय द्वारा डिपोधारक को उपस्थित होकर उत्तर देने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए, कभी उसकी पत्नी मीनाक्षी तो कभी माता कमलेश ने नोटिस रिसीव किया लेकिन डिपोधारक मनीश कुमार कभी भी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुआ। उसने 22 दिसंबर 2023 को लिखित उत्तर भेजा।

पत्र में उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर कॉन्फैड कार्र्यालय के सेल्समैन/स्टोरकीपर सन्दीप कुमार से रिपोर्ट मांगी गई। कान्फैड कार्यालय, करनाल के रिकॉर्ड के अनुसार पॉंस मशीन नंबर-107400300256 को जो आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक भेजा गया था उनके बिलों पर पावति के रूप में डिपो धारक मनीश कुमार एवं विपिन कुमार क हस्ताक्षर है, इसकी प्रतिलिपि भी भेजी गई। कान्फैड करनाल के रिकार्ड के अनुसार डिपोधारक को 357.43 क्विंटल गेहूं, 11.25 ङ्क्षक्वटल चीनी, 2041 लीटर सरसो तेल, 367.50 ङ्क्षक्वटल बाजरा, 388.65 ङ्क्षक्वटल आटा जारी किया गया। जांच में इन तथ्यो सें स्पष्ट हुआ कि डिपोधारक मनीष कुमार और विपिन को हर मास कान्फैड कार्यालय, करनाल द्वारा भेजा गया आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक भौतिक रूप से प्राप्त किया जा रहा था। लेकिन उस स्टाक को पॉस मशीन में रिसीव न करके कार्डधारकों को वितरण नहीं किया गया, बल्कि उस राशन को खुर्द-बुर्द कर दिया गया। जिसके लिये दोनों सयुंक्त रूप से दोषी होने के कारण कानूनी कार्रवाई के पात्र हैं।

सहायक खाद्य नागरिक आपूति एवंं उपभोक्ता मामले अधिकारी रविंद्र जागलान की शिकायत पर थाना सेक्टर 32-33 पुलिस ने डिपोधारक मनीश कुमार और विपिन मित्तल के खिलाफ आईपीसी की धारा- 409, 420 भादस व 7-10-55 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ सेक्टर 32-33 ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles