पुलिस-प्रशासन की शह पर ट्रांसपोर्टर ने कब्जाई सरकारी ज़मीन, जन दबाव के आगे झुकी पुलिस

पुलिस-प्रशासन की शह पर ट्रांसपोर्टर ने कब्जाई सरकारी ज़मीन, जन दबाव के आगे झुकी पुलिस
December 16 08:12 2023

फरीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) सोहना रोड पर स्थित गौंछी शमशान घाट के निकट तथा पुलिस चौकी संजय कॉलोनी के सामने करीब डेढ़ एकड़ खाली पड़ी सरकारी ज़मीन पर मां वैष्णो ट्रांसपोर्ट कंपनी ने कब्जा कर रखा है। बताया जाता है कि इस कम्पनी के पास छोटे-बड़े 100 के करीब ट्रक व ट्राले हैं। इनमें से 25-30 वाहन सदैव ही इस भूखंड पर खड़े रहते हैं। इसकी वजह से सोहना रोड पर अक्सर जाम लगता रहता है। किसी शव यात्रा के आने पर तो जाम की स्थिति बद से भी बदतर हो जाती है क्योंकि शव यात्रा में सैंकड़ों लोग व अनेकों छोटे-बड़े वाहन आते हैं, जिन्हें सडक़ पर ही खड़ा होना पड़ता है।

ट्रांसपोर्टर के इस अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय लोग अनेकों बार थाना मुजेसर सहित सभी उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायतें दे चुके हैं। इसके बावजूद कब्जा ज्यों का त्यों चला आ रहा है। हां, एक बार हनीफ कुरैशी ने बतौर पुलिस आयुक्त इस कब्जे को जरूर हटवाया था लेकिन उनके बाद फिर से कब्जा बहाल हो गया। कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मामले की शिकायत सीएम विंडो पर भी लगाई थी। लेकिन वह भी ठंडे बस्ते में चली गई। शायद उन लोगों को यह नहंी पता था कि सीएम विंडों भी एक बड़ा फ्रॉड है।

इस सबके बावजूद स्थानीय लोगों ने हार नहीं मानी, वे लगातार उसके विरुद्ध आवाज उठाते रहे। जानकारों के मुताबिक जब यह मसला डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के नोटिस में आया तो उन्हेंने सम्बन्धित ट्रैफिक पुलिस अधिकारी (जेडओ) को अच्छा-खासा हडक़ाया। बस फिर क्या था मसला हल हो गया, सरकारी जगह खाली हो गई और जाम लगना बंद हो गया।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles