प्रिंसेस पार्क सोसायटी वालों का गुस्सा देख भागे मंत्री गूजर

प्रिंसेस पार्क सोसायटी वालों का गुस्सा देख भागे मंत्री गूजर
May 12 04:57 2024

ऱीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) चुनावी मौसम में अपनी हवा बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गूजर लगुए भगुओं से अपना स्वागत सम्मान करवाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। जबकि आम जनता उनके विरोध में साफ साफ दिखाई दे रही है। सेक्टर 86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसायटी में भी उनके चेले चपाटों ने रविवार को स्वागत का कार्यक्रम रखा था लेकिन सोसायटी वासियों ने जबरदस्त विरोध कर दिया, यहां तक कि ‘प्रिंसेस पार्क सोसायटी के लोगों से वोट मांग कर शर्मिंदा न करें’ के बैनर लगाकर विरोध किया। विरोध की जानकारी होने पर सीएम के आने का बहाना बना कर कृष्णपाल गूजर कार्यक्रम से बच निकले।

सेक्टर 86 की प्रिंसेस पार्क सोसायटी ही है जिसने पांच साल पहले गूजर के दोबारा सांसद बनने पर स्वागत किया था। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी डॉ. रामभगत, कंवर पाल बैंसला, एसके चावला, कृष्णा गौर, डॉ. रैनेय नोयल, यतिंदर गोयल, अरूमय चक्रवर्ती, सुरेश गंगोत्रा, रविंदर यादव और नीरज बैसला आदि ने उन्हें सोसायटी की समस्याएं बता कर जल्द सुलझाए जाने की मांग भी की थी। पांच साल बीत गए लेकिन सोसायटी की समस्या समाप्त होने के बजाय यहां गूजर के लगुए भगुओं का साम्राज्य व्याप्त हो गया। सोसायटी की सिक्योरिटी से लेकर पार्किंग, जेनरेटर पावर सप्लाई, पानी आपूर्ति सब कुछ मंत्री के करीबियों ने हथिया ली। यानी सोसायटी को दी जाने वाली हर सेवा से कमाई की लेकिन सोसायटी वासियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई गईं। आरडब्ल्यूए के कुछ पदाधिकारियों को चुग्गा डाल कर अपने पक्ष में करने के बाद गूूजर के लोग लूट कमाई करते, विरोध करने वालों को मारपीट कर चुप करा दिया जाता। यहां तक कि मंत्री प्रभाव के चलते पुलिस भी उनकी शिकायत नहीं सुनती थी। पांच साल से चल रहे इस खेल से सोसायटी वासी परेशान थे।

अब चुनाव आए तो गूजर को भी आरडब्ल्यूए से समर्थन पाने का ख्याल आया। आका के रुपयों और आशीर्वाद पर पल रहे लगुए भगुओं ने चुग्गा पानी वाले आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ मिलकर रविवार की शाम गूजर का स्वागत कार्यक्रम रख दिया। इसकी जानकारी सोसायटी वालों को हुई तो विरोध शुरू हो गया, चाटुकार पदाधिकारियों ने इसे दबाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते लगभग पूरी सोसायटी विरोध पर उतर आई। उत्साहित युवाओं ने तो कृष्णपाल गूजर वापस जाओ जैसे नारे तक लगा डाले। कुछ लोगों ने कार्यक्रम स्थल के पास ही कृष्णपाल गूजर वोट मांगने के लिए यहां न आए का बैनर लगा दिया। कड़ा विरोध देखते हुए चेले चपाटों ने गूजर को फोन पर मामले की जानकारी दी। इसके बाद इज्जत बचाने के लिए यह प्रचारित किया गया कि शाम को शहर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है उसमें शामिल होने के कारण मंत्री जी इस कार्यक्रम में नहीं आ पाएंगे। दस साल तक केवल अपना, अपने परिवार और चेले चपाटों के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने वाले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गूजर का विरोध केवल प्रिंसेस पार्क सोसायटी में ही नहीं बल्कि नहर पार की अधिकतर आरडब्ल्यूए में है। गूजर और उसके चेले चपाटों द्वारा शासन प्रशासन का इस्तेमाल कर आरडब्ल्यूए में की गईं धांधली, लूट कमाई और उत्पीडऩ को जनता सहती रही लेकिन अब चुनाव में वोट की चोट देकर बदला लेने को तत्पर है।

                                                       सेक्टर 70 मलबरी काउंटी वाले बोले रोड नहीं तो वोट नहीं

सत्ता के सुख में प्रॉपर्टी डीलिंग व लूट कमाई में व्यस्त और दस साल तक जनता से दूर रहे कृष्णपाल गूजर को इस चुनाव में कदम कदम पर विरोध झेलना पड़ रहा है। दस लाख वोटों से जीतने का दावा करने वाले गूजर वोटरों को लुभाने के लिए जिधर जा रहे हैं वहीं उन्हें जनता आइना दिखा रही है। सेक्टर 70 मलबरी काउंटी वासियों ने नो रोड नो वोट, रोड नहीं तो वोट नहीं, पहले रोड फिर वोट के बैनर लगाए हैं। लोगों का कहना है कि पिछले सात आठ साल से सडक़ बनवाने की मांग, मंत्री से लेकर विधायक सबसे कर चुके हैं लेकिन आश्वासन ही मिला। सत्ता पाने के बाद तो जन प्रतिनिधियों ने इधर देखा तक नहीं। अब वोट मांगने आ रहे हैं, जो भी सडक़ बनवाएगा वोट उसी को जाएगा।

view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles