पॉलिथीन के विरुद्ध शहर में अभियान

पॉलिथीन के विरुद्ध शहर में अभियान
July 27 07:20 2022

करनाल। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग और ब्रिकी को सरकार की ओर से प्रतिबंधित किए जाने के आदेशों की पालना सुनिश्चित बनाए रखने के लिए नगर निगम शहर के बाजारों में लगातार छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान को जब्त करने की कार्रवाई कर रहा है। इसमें जो भी दुकानदार या रेहड़ी-फड़ी वाले दोषी पाए जाते हैं, उनका सामान जब्त कर जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम की छापे मारने वाली टीम में स्वच्छता अधिकारी महावीर सिंह सोढी के नेतृत्व में कर्ण गेट, पुरानी सब्जी मण्ड़ी, सेक्टर-13 एक्सटेंशन और इसके आस-पास के एरिया में सिंगल यूज प्लास्टिक का पता लगाने के लिए चेकिंग की गई, जिनमें ज्यादातर इसके थोक विक्रेता ज्यादा थे।

नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि आज की कार्रवाई में दोषी दुकानदारों के 8 चालान कर 7 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया और करीब 15 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त किया गया। जब्त किए गए सामान में सिंगल यूज प्लास्टिक की प्लेटें, चम्मच, कटोरी और गिलास शामिल थे। एक बेकरी दुकानदार की दुकान पर छापेमारी से जन्मदिन पार्टी में प्रयोग किए जाने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान को बरामद कर उसे भी जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि आज की कार्रवाई में प्रतिबंधो का असर भी दिखाई दिया। अर्थात कई थोक विक्रेताओं के पास सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प कागज, केले के पत्ते व लकड़ी से निर्मित प्लेट, चम्मच, डोने व गिलास इत्यादि पाए गए। दुकानदारों को यह भी नसीहत दी गई कि वह ग्राहकों के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान न रखें, क्योंकि इसके प्रयोग के बाद यह फेंक दिया जाता है, इससे वातावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ गंदगी भी पैदा होती है।

अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग और ब्रिकी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के बाजारों में रैली निकाली गई, थोक विक्रेताओं के साथ 3 बार मीटिंग की गई तथा इसका प्रयोग न करने के लिए शहर में मुनादी भी करवाई गई। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। अब तक की गई कार्रवाई में करीब 30 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान को बरामद कर जब्त किया गया और दोषी विक्रेताओं से करीब 40 हजार रूपये की राशि वसूल की गई।

उन्होंने आमजन से भी अपील कर कहा कि प्लास्टिक कैरीबैग का बेहतर विकल्प कपड़े या जूट के थैले हैं, बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े के थैले घर से लेकर जाएं, दुकानदारों से पॉलीथिन कैरीबैग की मांग न करें। उन्होंने कहा कि नागरिक शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करें।

आज की कार्रवाई में जिला सेनीटेशन अधिकारी के साथ सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह तथा उनके मोटीवेटर मौजूद रहे।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles