पठान फिल्म का विरोध करने आये गुंडों को भगाया, 9 गिरफ्तार

पठान फिल्म का विरोध करने आये गुंडों को भगाया, 9 गिरफ्तार
January 31 00:56 2023

फरीदाबाद (म.मो.) थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में स्थित इंटीरियर मॉल में आईनॉक्स नामक हाल में 25 जनवरी को चल रही ‘पठान’ फिल्म को रुकवाने तथा तोड़-फोड़ करने की नीयत से लाठी-डंडों से लैस 10-20 गुंडे मॉल में घुस आये थे। ये लोग अपने आपको बजरंग दल बताते हुए ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष करते हुए हंगामा कर रहे थे। मॉल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति की नजाकत को भांपते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने भी बिना कोई समय गवांये मौके पर पहुंच कर स्थिति को सम्भाल लिया। थाना पुलिस के अलावा एसीपी व डीसीपी भी तुर्त-फुर्त मौके पर पहुंच गये थे। शो रुकवाना तो दूर की बात इन्हें हॉल के निकट तक भी नहीं जाने दिया गया।

पुलिस की मुस्तैदी एवं तैयारी को देखते हुए हुड़दंगी लाचार हो गये। दंगा-फसाद करने की अपनी योजना पर पानी फिरता देख उन्होंने खिसियानी बिल्ली की तरह पुलिस की इजाजत से केवल एक पोस्टर फाड़ते हुए अपनी फोटो आदि खिंचवा कर काम चला लिया। हुड़दंगियों को सोटे मारने की बजाय पुलिस ने यह छूट भी इसलिये दे दी थी क्योंकि वे भगवा रंग व ‘जय श्रीराम’ का आवरण लिये हुए थे। पुलिस को भाजपा सरकार द्वारा अनकहा आदेश है कि ऐसे भगवा हुड़दंगियों के साथ सख्ती से पेश न आया जाय।

संघ एवं भाजपा सरकार की अभिनेता शाहरुख खान व उनकी फिल्म पठान के प्रति नफरत पहले से ही जगजाहिर है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो फिल्म को लकर काफी बकवासबाजी भी की थी। लेकिन उच्च नेतृत्व को शीघ्र ही इस मामले में सद्बुद्धि प्राप्त हो गई और उन्होंने इस मुद्दे को और उछालने से रोक दिया था।

विदित है कि ‘पठान’ फिल्म बॉक्स आफिस पर सुपर-डुपर साबित हो रही है। अपनी मुस्लिम विरोधी मानसिकता से ग्रसित संघी शासन नहीं चाहते कि शाहरूख खान की यह फिल्म कामयाब हो। इसके विपरीत जनता ने इसे हाथों-हाथ लिया है। यह फिल्म उस ‘कश्मीर फाइल्स’ नामक, साम्प्रदायिक जहर फैलाने वाली फिल्म से कहीं आगे निकल चुकी है। किसी से छिपा नहीं है कि जहर बुझी उस फिल्म को चलाने में भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। अपने राज्यों में तो भाजपा ने इसे टैक्स-फ्री भी कर दिया था। इतना ही नहीं टैक्स-फ्री न करने वाली दिल्ली सरकार के मुखिया केजरीवाल के घर पर तोड़-फोड़ करने तक भी ये संघी पहुंच गये थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार आईनॉक्स मैनेजर के शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा, ट्रेसपासिंग व हथियार के साथ सिनेमाघर में घुसकर हंगामा करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शेष की तलाश जारी है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles