पैर टूटने के बाद सिल्वर मेडल जीतने वाला खिलाड़ी नशे के कारोबार में फंसा

पैर टूटने के बाद सिल्वर मेडल जीतने वाला खिलाड़ी नशे के कारोबार में फंसा
September 11 15:51 2022

करनाल। कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स विभाग ने 145 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। हैरानी की बात यह पता चली की एक हादसे में पैर टूटने के बाद खिलाड़ी ने खेलना छोड़ा और फिर नशे की गर्त में चला गया।
वह खुद के साथ दूसरे खिलाडिय़ों को भी नशे के कैप्सूल व इंजेक्शन देता था और पैसा कमाता था। नशे के इंजेक्शन का इस्तेमाल स्टैमिना को बढ़ाने के लिए किया जाता है। अब नारकोटिक्स विभाग ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

नेशनल लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ी कौशल ने सिल्वर मेडल भी हासिल किया है। कौशल के पैर में एक हादसे में फ्रैक्चर आ गया था, जिसके बाद उसने खेलना बंद कर दिया। उसके बाद मन में लालच आया और पैसे कमाने के लिए गलत दिशा में कदम रख लिया। कौशल खुद और बाकी खिलाडिय़ों के लिए नशे के कैप्सूल और इंजेक्शन बेचकर मुनाफा कमाने लगा। ये खिलाड़ी नशे के इंजेक्शन का इस्तेमाल स्टैमिना के लिए करते हैं ताकि गेम में ज्यादा देर तक टिक सके और थके ना।

गुप्त सूचना के आधार पर इसराना के कैथ में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स विभाग ने छापा मारा और इस खिलाड़ी के पास से 145 नशे के इंजेक्शन बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करके उसे रिमांड लिया है।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स के प्रवक्ता ने बताया कि कैथ गांव के पहलवान कौशल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 145 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि वह कहां-कहां नशे के टीके बेचता था।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles