पटौदा रैली में खुल कर ललकारा केन्द्रीय नेतृत्व को

पटौदा रैली में खुल कर ललकारा केन्द्रीय नेतृत्व को
September 30 16:59 2021

मजदूर मोर्चा ब्यूरो झज्जर
दो सप्ताह पूर्व मज़दूर मोर्चा ने केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत के तेवर भापते हुए लिखा था कि वे राजनीति के कुशल खिलाड़ी होने के नाते मोदी-शाह के काबू आने वाले नहीं हैं। उन्होंने 23 तारीख को झज्जर के निकट पटौदा खेड़ा आयोजित रैली में खुल कर अपना आगामी प्रोग्राम घोषित कर दिया। शहीदी दिवस के नाम से आयोजित इस रैली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, चार विधायक व चार सांसद मंच पर मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की हरियाणा में घुसपैठ की ओर इशारा करते हुए उनहोंने कहा कि वे पैराशूट द्वारा उतारे गए राजनेता नहीं हैं, वे ज़मीन से जुड़े राजनीतिज्ञ हैं।

केन्द्रीय नेतृत्व की 75 साल की आयु होने पर रिटायर कर देने वाली नीति को धता बताते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल अहीरवाल पर ही लागू करना चाहते हैं। उनकी यह नीति यहां कतई चलने वाली नहीं है। वैसे तो उन्होंने आगामी चुनाव न लडऩे की सोच रखी थी परन्तु जिस तरह से उनको बेइज्जत करके हाशिये पर धकेलना चाहते हैं, इसमें वे सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने अपने समर्थकों को पानीपत की लड़ाई लडऩे के लिये कमर कस लेने का आह्वान किया।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles