निरीक्षण टीम व स्वास्थ्य मंत्री की आगमन नौटंकी से अस्पताल अधिकारी हुए ‘चौकन्ने’

निरीक्षण टीम व स्वास्थ्य मंत्री की आगमन नौटंकी से अस्पताल अधिकारी हुए ‘चौकन्ने’
July 27 07:41 2022

फरीदाबाद (म.मो.) बल्लबगढ़ सेक्टर तीन स्थित एफआरयू (प्रथम रेफरल यूनिट) का निरीक्षण करने वाली एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) की टीम के आगमन की सूचना पाकर यूनिट के अधिकारी डॉक्टर मान सिंह चौकन्ने हो गए हैं। उन्होंने अपने स्टाफ को आगाह किया है कि 20-22 जुलाई तक काम से कभी भी गैरहाजिर न रहें, सफाई का पूरा ध्यान रखें, दवाईयों आदि का पूरा इंतजाम रखें तथा आवश्यक स्थानों पर साइनेज आदि को ठीक से लगा कर रखें।

विदित है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत करीब 25 वर्ष पूर्व इस यूनिट की स्थापना की गई थी। इसके लिये करीब डेढ एकड़ के भूखंड पर दो मंजिला इमारत तथा डॉक्टर व स्टाफ आदि के लिये रिहायशी मकान भी बनाये गये थे। इसका मुख्य उद्देश्य यह रखा गया था कि आस-पास की जनता के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें तथा गर्भवती मलिाओं की देख-भाल व डिलिवरी आदि की व्यवस्था करना था। लेकिन यह यूनिट दिखावे मात्र से आगे कभी बढ़ नहीं पाई। इतनी बड़ी इमारत व आवासीय भवन वर्षों तक खाली ही पड़े रहे। इसका मूल कारण यहां पर स्थायी स्टाफ की जगह ठेकेदारी का स्टाफ होना बताया जाता है।

जाहिर है कि ऐसे में न तो साधारण मरीज़ों की कभी देख-भाल हो पाई और न ही गर्भवती महिलाओं का यहां कुछ भला हो पाया। जलापूर्ति की उचित व्यवस्था न होने के चलते शौचालय की सफाई की बात तो छोडिय़े पीने तक का पानी यहां उपलब्ध नहीं हो पाता। साइनेज़ न होने के चलते नवागंतुक को पता ही नहीं चल पाता कि किस कमरे में क्या होना है, इसलिये वह इधर-उधर भटकता ही रह जाता है। आधे से अधिक स्टाफ फरलो पर ही रहता है। गत वर्ष यहां की इंचार्ज डॉक्टर शशि गांधी तो अमरपुर स्थित अपने खेतों पर काम करने के लिये भी यहीं से स्टाफ को भेजा करती थी। इस तरह के माहौल में दवाओं आदि की यहां से अपेक्षा करना ही बेमानी है।

इन्हीं सब बातों के मद्दे नज़र डॉक्टर मान सिंह ने अपने स्टाफ को समय पूर्व चेतावनी देकर सचेत किया है कि आने वाली निरीक्षण टीम के सामने बेहतर प्रदर्शन करके अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करें।

सवाल यह पैदा होता है कि निरीक्षण टीम आने के वक्त ही अधिकारी सचेत क्यों होते हैं, सदैव अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से क्यों नहीं निभाते? ड्यूटी भी कोई क्या निभाये, जितने डॉक्टरों व स्टाफ की स्वीकृति यहां के लिये की गई थी उसका एक चौथाई भी यहां कभी तैनात नहीं रहा। ऐसे में निरीक्षण टीम का यहां आना भी किसी नौटंकी से कम नहीं है।

सिविल सर्जन ने भी अपने स्टाफ को चेताया
विदित है कि भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी फरीदाबाद पधार रहे हैं। दिनांक 15,16,17 यह तीन दिन उनके यहां रहने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता ने अपने आधीनस्थ जि़ले भर के तमाम छोटे-बड़े केन्द्रों को बाकायदा इस बाबत पत्र लिख कर सूचित किया है। पत्र में सभी केन्द्रों के इंचार्जों को आगाह किया गया है कि स्वास्थ्य मंत्री कभी भी किसी भी केन्द्र पर छापामारी कर सकते हैं। इसलिये सभी कर्मचारी सावधान रहें, अपनी सीट न छोड़ें और सफाई आदि का विशेष ध्यान रखें।

सिविल सर्जन द्वारा जारी किया गया उक्त सर्कुलर यह समझने के लिये पर्याप्त है कि जि़ले के तमाम स्वास्थ्य केन्दों में आये दिन क्या होता होगा? ये लोग केवल मंत्री के सम्भावित छापे के डर से ही अपना वह काम करते हैं जो उन्हें प्रति-दिन करना चाहिये।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles