निगम दल द्वारा रेहडिय़ां हटाने को लेकर हुआ हंगामा

निगम दल द्वारा रेहडिय़ां हटाने को लेकर हुआ हंगामा
January 17 02:09 2023

करनाल (के सी आर्य) सेक्टर-6 मार्केट में नगर निगम वालों द्वारा रेहड़ी हटाने को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ। हंगामे ने उस समय गम्भीर मोड ले लिया जब रेहड़ी वाले ने रेहड़ी हटाने से इनकार कर दिया। रेहड़ी लगाने वालों का कहना है कि वह पिछले 18-20 साल से रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजारा चला रहा है। पहले प्रशासन ने उनकी रेहडिय़ां दूसरे स्थान से हटवाकर यहां लगवाई थी, लेकिन अब यहां से भी हटाई जा रही है। रेहड़ी चालक अमन, प्रदीप, रमेश ने कहा कि प्रशासन उनकी रेहड़ी हटवा रहा है, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत 50-50 हजार रुपए का लोन लिया हुआ है। यदि उनकी रेहड़ी हट जाएगी तो वह अपने परिवार का गुजारा कैसे चला पाएंगे और कैसे लोन की किश्तों को पूरा करेंगे। इन लोगों ने प्रशासन से रेहडिय़ां नहीं हटाने की गुहार लगाई। रेहड़ी वालों ने कहा कि उन्हें ग्रीन बेल्ट पर रेहड़ी लगाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वहां पर गंदगी है और हादसे का भी खतरा रहता है।

रेहड़ी वालों का कहना है कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को चलाने के लिए पार्किंग का मुद्दा बनाकर उनकी रेहडियां हटवाना चाहते हैं। रेहड़ी हटने से उनकी रोजी-रोटी छीनी जाएगी। इस बारे में मार्किट के दुकानदारों का कहना है कि चारों तरफ रेहडिय़ा खड़ी हो जाती हैं। उन्हें गाड़ी पार्क करने के लिए जगह नहीं मिलती जिस कारण उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles