‘नफरत की कांग्रेसी दुकान’ की देन है उदय भान का बयान: डॉ. चौहान

‘नफरत की कांग्रेसी दुकान’ की देन है उदय भान का बयान: डॉ. चौहान
October 03 15:56 2023

कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाया बदजुबानी की हदें पार करने का आरोप, अपनों की करनी पर चुप्पी

करनाल। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर की गई टिप्पणी से नाराज हरियाणा भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनकी निंदा की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने उदयभान को हरियाणा कांग्रेस का कठपुतली प्रधान और उनके बयान को नासमझीपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

डॉ. चौहान ने कहा कि कांग्रेस के शिखर नेतृत्व को चाहिए कि वह उदयभान को भविष्य में अपनी जुबान पर संयम व अंकुश लगाने की सलाह दे।
बीते दिनों पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाले लाखों हरियाणवी मतदाताओं को राक्षसी प्रवृत्ति वाला कहा था। यह नफरत से भरा हुआ बयान कांग्रेस की नकली मोहब्बत वाली दुकान के एक ऐसे सेल्स बॉय ने दिया था जो गांधी खानदान के प्रियतम लोगों में से एक है। हरियाणा के लोग कभी नहीं भूलेंगे कि सुरजेवाला को दंडित करने के बजाय सोनिया गांधी और खडग़े ने पार्टी में उनका दर्जा बढ़ा दिया था। आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं की बदजुबानी का स्रोत इसके केंद्रीय नेताओं में तलाशा जा सकता है। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े शायद ही समझ पाएं कि उदयभान की जुबान क्यों कितनी घृणित शब्दावली इस्तेमाल कर रही है। मगर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अच्छी तरह जानते हैं कि उदयभान का बयान असंसदीय और खुद उनकी पार्टी की छवि को चोट पहुंचाने वाला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद आगे आकर उदय भान की चूक के लिए क्षमा याचना करेंगे।

डॉ. वीरेंद्र चौहान को कांग्रेसियों से क्षमा मांगने की उम्मीद करने से पहले यह उम्मीद भी करनी चाहिए कि संसदीय मर्यादा को कुचलने वाले उनकी पार्टी के सांसद रमेश बिधुड़ी के बसपा सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरे देश से क्षमा मांगेगे। लोकसभा अध्यक्ष रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। चौहान साहब को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके बयान कांग्रेसी विधवा, जर्सी गाय, पचास लाख की गर्ल फ्रेंड के लिए माफी मांगने की मांग करनी चाहिए।
गोली मारो….. जैसे बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी उन्हें उम्मीद करनी चाहिए कि वे देश से माफी मांगें।

अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों की जो दुर्दशा मोदी ने की है उसके लिए भाजपाई माफी कब मांगेंगे चौहान जी। दूसरों पर कीचड़ उछालने वाले भाजपाइयों को अपने ऊपर बात आने पर सारी मर्यादाएं नजर आने लगती हैं। यदि भाजपाइयों को अपनी इज्जत करानी है तो उन्हें दूसरों को इज्जत देनी भी सीखनी होगी। उन्होंने ही राजनीति को इतनी गर्त में पहुंचा दिया है कि सभी पार्टियां जैसे को तैसा के सिद्धांत पर उतर आई हैं।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles