नफरत के गाल पर थप्पड़

नफरत के गाल पर थप्पड़
June 08 15:29 2024

जिस महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा उनका नाम कुलविंदर कौर है.
कुलविंदर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. घटना के तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. उनसे पूछताछ की जा रही है.
कुलविंदर ष्टढ्ढस्स्न में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. उनकी ड्यूटी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थी. जहां आरोप है कि चेकिंग के दौरान उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से पहले तक उनका सर्विस रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उनकी 15 साल की सर्विस में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. उनकी गिनती अच्छी महिला जवानों में की जाती रही है. पिछले दो साल से वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ही तैनात थीं. 35 साल की कुलविंदर पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. कुलविंदर कौर के पति भी ष्टढ्ढस्स्न में हैं. उनके दो बच्चे भी हैं.

कंगना ने आरोप लगाया है कि है महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें किसान आंदोलन पर दिए उनके बयान की वजह से थप्पड़ मारा है.
इस घटना के बाद कुलविंदर कौर का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि वो कंगना के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से आहत थीं. 2021 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि आंदोलन में शामिल महिलाएं 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठने आती हैं.
कुलविंदर का कहना है कि उस दौरान उनकी मां भी किसान आंदोलन में शामिल थीं. इसी वजह से उन्होंने कंगना को थप्पड़ मारा. एयरपोर्ट से आए कुलविंदर के वीडियो में वो कह रही हैं:

कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये लेकर महिलाएं आंदोलन में बैठी थीं.क्या ये बैठेंगी वहां जाकर. मेरी मां बैठी थी वहां।
इसके अलावा उनके बारे में एक और अहम जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुलविंदर के भाई किसान नेता हैं. वो किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सेक्रेटरी हैं. -लल्लनटाप

 

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles