मुख्यमंत्री ने बटोरी उद्घाटन की जूठन, जनता को मिला भाषण जिस मेवला महाराजपुर अर्बन हेल्थ सेंटर का सीएम ने वर्चुअल उद्घाटन किया, कृष्णपाल गूजर उसे पहले ही कर चुके थे

मुख्यमंत्री ने बटोरी उद्घाटन की जूठन, जनता को मिला भाषण  जिस मेवला महाराजपुर अर्बन हेल्थ सेंटर का सीएम ने वर्चुअल उद्घाटन किया, कृष्णपाल गूजर उसे पहले ही कर चुके थे
May 13 09:07 2023

रीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) मुख्यमंत्री खट्टर ने बृहस्पतिवार को मेवला महाराजपुर अर्बन हेल्थ सेंटर का दोबारा उद्घाटन किया। इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री किशनपाल गूजर इसी हेल्थ सेंटर का मार्च में उद्घाटन कर चुके हैं। वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की जूठन बटोरने की चर्चाएं लोगों में होती देखी गईं।

काम का ढिंढोरा पीटने वाले घोषणावीर भाजपा नेता अब एक ही काम का कई कई बार उद्घाटन कर विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। यह कोई छोटा-मोटा नेता नहीं कर रहा बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्यमंत्री किशन पाल गूजर जैसे कद्दावर नेता कर रहे हैं। मेवला महाराजपुर में हाल ही करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से अर्बन हेल्थ सेंटर बन कर तैयार हुआ।

केंद्रीयमंत्री किशन पाल गूजर को इतनी जल्दी हुई कि उन्होंने सेंटर में पूरा मेडिकल, पैरा मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ तैनात होने का भी इंतजार नहीं किया और 27 मार्च को समारोहपूर्वक इसका उद्घाटन कर डाला। हाईकोर्ट के एक जज की पत्नी को इस सेंटर का प्रभार सौंप दिया गया जो दिल्ली में ही रहती हैं। स्वास्थ्य विभाग के भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक अर्बन सेंटर चालू हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक इसमें न तो पर्याप्त डॉक्टर न अन्य स्टाफ तैनात हुआ है।

मुख्यमंत्री खट्टर ने भी वाहवाही लूटने की जल्दी में सेंटर के लिए जरूरी स्टाफ की तैनाती हुए बगैर इसका उद्घाटन कर डाला। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार में जनता को किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रखे जाने जैसी तमाम लुभावनी और थोथी घोषणाएं भी कीं। बेहतर यह होता कि मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के साथ ही इस अर्बन हेल्थ सेंटर में मरीजों की जांच, भर्ती, प्रसव कराने की सुविधाओं का भी उद्धाटन हो जाता।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles