मधुबन में नशे के खिलाफ पुलिस का दो दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम

मधुबन में नशे के खिलाफ पुलिस का दो दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम
November 20 14:29 2022

मधुबन, करनाल (ममो) हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंबाला रेंज श्रीकांत जाधव, आईपीएस की अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें आगामी रूपरेखा तैयार की गई। नशा मुक्त हरियाणा – नशा मुक्त भारत की सोच को साकार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को किस प्रकार और तेजी से समाज में लेकर जाया जाये, इस बारे गहन मंथन किया गया। इस बारे सभी इकाई प्रमुख व प्रभारियों से विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

इस मीटिंग में, हाल ही में हरियाणा कैडर को मिले भारतीय पुलिस सेवा के 6 नये आईपीएस आफिसरों को भी शामिल किया गया। इस चिंतन शिविर में समाज को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक, नशे के दुष्परिणाम, नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी पर असर, बढ़ता नशे का व्यापार, नशा तस्करों पर कठोरतम कार्यवाही जैसे अनेक पहलुओं पर विचार किया गया। हरियाणा में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है। इसलिए आमजन के आपसी सहयोग से मित्रवत्त व्यवहार कर नशा तस्कर तक पहुंचना होगा।

इस मीटिंग में जाधव ने कहा कि हमे नशे पर रोक लगाने के लिए नशा तस्कर को पकडऩे के साथ आमजन को भी नशे के खिलाफ जागरूक करना होगा। अगर खरीददार ही नही होंगे तो बेचने वाले भी नही होंगे। युवा शक्ति नशे को छोड़ें तथा स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ें, का संदेश गांव-गांव, गली-गली पहुंचाएं।

समाज में चिट्टा व मेडिकल नशे का बढ़ता चलन चिंता का विषय जरूर है, लेकिन इसका खात्मा करना नामुमकिन नहीं है। इस चुनौती से लडऩे के लिए पुलिस के साथ-साथ जनभागीदारी बेहद जरूरी है। प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा नशे पर अंकुश के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। जाधव ने मीटिंग के दौरान कहा की सामूहिक संकल्प व भागीदारी से ही हम न केवल नशा तस्करों को सबक सिखा सकते हैं बल्कि अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचा सकते हैं। वीरवार को इस कार्यशाला का समापन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ताहिर हुसैन ने सभी कार्यशाला में आये हुए आगंतुकों को जाधव साहब द्वारा संचालित निर्देशों को जल्द से जल्द अमल करने पर बल दिया।

इस दो दिवसीय कार्यशाला में 6 नए आईपीएस मंयक मिश्रा, लोकेश कुमार पी, दीपक कुमार जेवरिया, कुमारी दीप्ति गर्ग, कुमारी जसलीन कौर, कुमारी प्रबीना पी के साथ-साथ एनसीबी पुलिस अधीक्षक ताहिर हुसैन, डीएसपी राजेश कुमार, वीरेंद्र सैनी, प्रदीप यादव, अनिल कुमार, जितेंद्र राणा व जिला न्यायवादी महिपाल सिंह सांगवान, राजेश शर्मा के साथ हरियाणा नारकोटिक्स के सभी जिलों के यूनिट इंचार्ज मौजूद रहें।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles