क्या अब जल कर मर जाना ही विकल्प है?

क्या अब जल कर मर  जाना ही विकल्प है?
March 04 07:00 2024

प्रमोद रंजन
दुनिया कितनी भयावह होती जा रही है।
अमेरिकी वायु सेना के एक सैनिक ने फिलिस्तीन में जारी नरसंहार के विरोध में वाशिंगटन में इजरायली दूतावास के सामने आत्मदाह कर लिया। उसकी मौत हो गई है।
वीडियो में सैनिक आरोन बुशनेल खुद पर ज्वलनशील तरल पदार्थ छिडक़ते और खुद को आग लगता हुआ दिखाई दे रहा है। खुद को जिंदा जलाते हुए आरोन बुशनेल चिल्लाता है “फिलिस्तीन को मुक्त करो।” जल कर जमीन पर गिर जाने तक वह ‘फ्री फिलिस्तीन’, फ्री फिलिस्तीन’ चीखता रहता है।

खुद को आग लगाने से पहले वह कहता है “मैं विरोध के एक चरम कृत्य में शामिल होने जा रहा हूं, लेकिन फिलिस्तीन में लोगों ने अपने उपनिवेशवादियों के हाथों जो अनुभव किया है, उसकी तुलना में यह बिल्कुल भी चरम नहीं है। फ्री फिलिस्तीन!” ओह, कितना सुदर्शन दिखता है यह 25 वर्षीय यह युवा। कितना भावुक रहा होगा। वह खूब अच्छा गाता था। खुद को आग के हवाले करने से पहले वह कितने अंतर्द्वद्वों से वह गुजरा होगा।

आत्मदाह से पहले उसने ट्विटर पर लिखा है “मुझ जैसे कई लोग खुद से पूछते हैं, ‘अगर मैं दास प्रथा के दौरान जीवित होता तो क्या करता? या जिम क्रो कानूनों के समय? या रंगभेद के दौरान? अगर मेरा देश नरसंहार कर रहा होता तो मैं क्या करता?’ उत्तर है,यही जो मैं करते जा रहा हूं।
जब वह जलते हुए चीख रहा होता है, उस समय एक सुरक्षाकर्मी उसकी ओर बंदूक ताने हुए दिखता है। एक जिंदा जलते हुए आदमी पर बंदूक तानना! कितना अविश्वास, कितना भय है हमारी दुनिया में। सैनिक आरोन बुशनेल, तुमने विरोध का जो रास्ता चुना उसे विवेकपूर्ण नहींं कह सकता, लेकिन तुम्हारी भावनाओं का पूरे हृदय से सम्मान करता हूं। तुम्हारी शहादत अमर रहे!

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles