कोलकाता, पटियाला के बाद ऊधमपुर की सेना कमान में खुले लिबर्टी शूज के आउटलेट्स

कोलकाता, पटियाला के बाद ऊधमपुर की सेना कमान में खुले लिबर्टी शूज के आउटलेट्स
March 01 16:29 2023

रनाल। :लिबर्टी शूज लिमिटेड ने सेना के ऊधमपुर में स्थित उत्तर कमान सेना मुख्यालय परिसर में जेएनई तथा चिनार काम्पलेक्स में अपने आउटलैट्स शुरू किये है।इनका शुभारंभ सेना के एक जवान  द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर कमान के प्रमुख मेजर जनरल सुजीत शिवाजी पाटिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लिबर्टी शूज लिमिटेड के प्रमोटर मनन बंसल ने की। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत मार्कीटिंग विभाग के अनिल सौपरी और एरिया प्रमुख संदीप खन्ना ने किया। मुख्य अतिथि उत्तर कमान के प्रमुख मेजर जनरल सुजीत शिवाजी पाटिल ने कहा कि लिबर्टी शूज लिमिटेड के उत्पाद गुणवत्ता युक्त और आरामदेह हैं।

सेना में इन्हें अधिक पसंद किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि लिबर्टी शूज लिमिटेड के प्रबंधन ने सेना के मुख्यालय में बनें परिसरों में अपने आउटलेट्स बना कर बेहतर काम किया हैं। उन्होंने कहा कि सेना और लिबर्टी शूज के बीच संबंध कई दशक पुराना है। सेना के लिए लिबर्टी द्वारा अच्छे शूज तैयार किए जाते हैं। इस अवसर पर लिबर्टी शूज लिमिटेड के प्रमोटर मनन बंसल ने कहा कि सेना के जबानों के लिए वह कुछ कर सकें यह उनका बड़ा अवसर होगा। जब सेना के जबान रात दिन अपनी जान की बाजी लगा कर देश की रक्षा करते हैं, तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम इनके लिए कुछ करें। उन्होने बताया कि लिबर्टी शूज ने उत्तर कमान में यह दूसरा आउटलेट खोला है। इससे पहले पटियाला में खोला था इसके अलावा पूर्वोत्त्र कमान में कोलकत्ता में भी खोला हैं। इसके अलावा यहां पर सेना के जबानों को अधिक से अधिक रियायत दी जा रही हैं। बाजार से काफी कम कीमत के शूज चप्पलें तथा अन्य उत्पाद मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मार्केटिंग प्रमुख अनिल सौपरी ने कहा कि यहां पर बने आऊटलैंट्स में लगभग पचास से 85 आर्टिकल डिस्प्ले किए गए है। इनमें इंटरनैशनल स्तर के उत्पाद शामिल हैं। इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। यहां के तथा पहाड़ी क्षेत्र के जबानों की सुविधा को ध्यान में रख कर यहां पर आर्टीकल लाए गए हैं। मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम की शुरूआत लिबर्टी के शूज खरीद कर की। सेना के जबानों में लिबर्टी के उत्पादों को लेकर उत्साह दिखाई दिया। जबानों ने कंपनी के शूज तथा चप्पलों में अपनी अधिक रुचि दिखाई। इस अवसर पर आभार प्रदर्शन संदीप खन्ना ने किया।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles