खट्टर द्वारा बूस्टर उद्घाटन के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं

खट्टर द्वारा बूस्टर उद्घाटन के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं
December 05 01:22 2022

फरीदाबाद (म.मो.) शिलान्यास व उद्घाटन के शौकीन हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने 20 नवम्बर को थोक के भाव उद्घाटन करते हुए सेक्टर 22 के निकट स्थित मछली मार्किट में बने 22 साल पुराने जलघर के बूस्टर का बटन दबाकर उद्घाटन किया था। बटन भी दब गया, तालियां भी बज गई, खट्टर ने अपनी पीठ भी थपथपा ली और क्षेत्र की जनता पर एहसान का बोझ भी लाद दिया लेकिन खबर लिखे जाने तक यहां से एक बूंद पानी भी जनता को नहीं मिल पाई।

दुर्भाग्य की बात तो यह भी है कि करोड़ों रुपये की लागत से, 22 साल पहले बने जलघर को अभी तक किसी ने भी नहीं सम्भाला था। बीते 8 साल के खट्टर शासन ने भी इसकी सुध नहीं ली। बूस्टर का बटन दबाते वक्त खट्टर ने इस लापरवाही के लिये किसी की जवाब-तलबी नहीं की।

विदित है कि सेक्टर 22, 23 ,24 संजय कॉलोनी सेक्टर आदि-आदि की करीब 80 हजार आबादी को जलापूर्ति के लिये इस जलघर का नगर निगम द्वारा निर्माण किया गया था। इस निर्माण कार्य से निगम के भ्रष्ट एवं कमीशनखोर अधिकारियों तथा राजनेताओं का तो पूरा कल्याण हो गया लेकिन इलाके की जनता को कोई लाभ न हो पाया। खट्टर द्वारा उक्त उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों को लगा था कि अब उनके घर में बिना मोटर चलाये टूटी घुमाते पानी बहने लगेगा। लेकिन हकीकत इसके विपरीत, मोटर चलाने से भी 72 घंटे में एक बार कुछ देर के लिये ही पानी आता है। जाहिर है पानी की इस नाममात्र आपूर्ति के भरोसे नहीं रहा जा सकता। ऐसे में लोगों को टैंकरों से पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ता है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles