खाऊ कमाऊ अधिकारियों ने लुटवा दी गवर्नमेंट प्रेस की बेशकीमती जमीन केवल सीलिंग की औपचारिकता पूरी की गई, दूसरे दिन से ही चालू हो गया पुराना काम

खाऊ कमाऊ अधिकारियों ने लुटवा दी गवर्नमेंट प्रेस की बेशकीमती जमीन केवल सीलिंग की औपचारिकता पूरी की गई, दूसरे दिन से ही चालू हो गया पुराना काम
October 25 16:45 2023

फऱीदाबाद (मज़दूर मोर्चा)। सत्ताधारी नेताओं के आगे नतमस्तक होने वाले नगर निगम, पुलिस, डीटीपी और जिला प्रशासन के अधिकारी उनके इशारे पर बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करवा रहे हैं। ये अधिकारी भी मोटी बख्शीश वसूल कर नेताओं के लगुए भगुओं को सरकारी जमीन सौंपने का खेल खेल रहे हैं। ताजा मामला मुजेसर थाना क्षेत्र स्थित गवर्नमेंट प्रेस की जमीन पर अवैध कब्जेदारी का है। यहां सरकारी जमीन पर बड़े इलाके मे अल्फा कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी अवैध रूप से खड़ी की जा रही है। कई बार शिकायत करने के बाद सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने कार्रवाई तो की लेकिन अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ढहाने के बजाय सीलिंग की खानापूर्ति कर लौट गए।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ब्रह्मदत्त के अनुसार मुजेसर में पुराना पावर हाउस से लेकर श्मशान घाट तक गंदे नाले के समानांतर गवर्नमेंट प्रेस की 34 एकड़ जमीन है। इस बेशकीमती जमीन पर भूमाफिया की नजर काफी समय से है और इस पर लगातार कब्जा हो रहा है। मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी इस जमीन पर अपने समर्थकों के जरिए खूब कब्जा करवाया। मूलचंद शर्मा ने ही सिंचाई विभाग और प्रशासन पर दबाव डाल कर नाले के समानांतर सडक़ का निर्माण कराया ताकि कब्जा करने वालों के लिए रास्ता बन सके।

वर्तमान में इस जमीन पर अल्फा कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। इस अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले वाले स्थानीय निवासी अजीत सिंह जाखड़ के अनुसार यहां बिल्डिंग पूरन कपूर और श्याम सुंदर कपूर बनवा रहे हैं। संदर्भवश बताते चलें के ये कपूर बंधु कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं और इनके संबंध केंद्रीय मंत्री किशनपाल गूजर से लेकर मंत्री मूचलचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य विधायक मंत्रियों से प्रगाढ़ हैं। अजीत जाखड़ का आरोप है कि वह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण कर रही इस कंपनी की कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।

हाल ही में उन्होंने इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग मेें की थी। उन्होंने अवैध निर्माण की सूचना एसडीओ विनोद कुमार और जेई करन रावत को देने के साथ ही हर घंटे पर निर्माण कार्य की प्रगति की फोटो भी भेजी। आरोप है कि एसडीओ ने बिना मौका मुआयना किए ही बता दिया कि काम बंद करवा दिया गया है, जबकि निर्माण कार्य लगातार जारी था। अजीत सिंह के अनुसार राजनेताओं की शह पर अधिकारी मोटा पैसा खाकर अवैध कब्जा करवा रहे हैं।

उनकी शिकायत पर सोमवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वाड नगर निगम का तोडफ़ोड़ दस्ता लेकर मौके पर पहुंचा। नियमानुसार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे को तोड़ा जाता है लेकिन भूमाफिया का नमक खाने वाले अधिकारियों ने नमक हलाल होने का परिचय देेते हुए फैक्ट्री के मुख्य गेट पर लगे ताले पर सील मार दी और एक नोटिस चस्पा कर लौट गए। इन ‘ईमानदार’ अधिकारियों ने जानबूझ कर फैक्ट्री के अन्य रास्तों को सील नहीं किया । इसका नतीजा ये हुआ कि फोड़दस्ते के जाने के बाद अंदर और तेजी से निर्माण कार्य होने लगा। अजीत जाखड़ का आरोप है कि सील्ड फैक्ट्री में सोमवार को रात भर निर्माण कार्य हुआ जो मंगलवार को दिन में 11 बजे तक चलता रहा।

दूसरे दिन मंगलवार को तो सील भी अवैध रूप से हटा दी गई और नोटिस भी, अब धड़ल्ले से यहां निर्माण कार्य जारी है। फैक्ट्री मालिक भाजपा का कार्यकर्ता और मंत्रियों का करीबी है साथ ही अधिकारियों को भी मोटी मलाई खिला रहा है, ऐसे में फैक्ट्री बेरोकटोक बनना तय है।

जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी अडानी पर जंगल से लेकर आधारभूत संसाधन लुटा रहे हैं उसी तरह केंद्रीय मंत्री किशनपाल गूजर, मुख्यमंत्री खट्टर, मंत्री मूलचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी में नए नए शामिल हुए कपूर बंधुओं पर बेशकीमती सरकारी जमीन लुटवा रहे हैं। सीलिंग की कार्रवाई के तीसरे दिन खट्टर शहर में आए थे, अगर वह ईमानदार होते तो अधिकारियों को तलब कर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का सख्त आदेश देते, लेकिन ऐसा करने पर उनके खजांची के हाथ से मोटा चंदा देने वाली पार्टी फिसल जाती और चुनाव की घोषणा होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में पार्टी विद डिफरेंस के सीएम धनपशुओं को मनमानी करने की छूट दिए हुए हैं ताकि चुनाव में उनकी पार्टी को पैसे की कोई कमी न हो।

जानकार बताते हैं कि पूरन कपूर कोई खानदानी भाजपाई नहीं है, जो भी पार्टी सत्ता में रहती है ये उसके साथ हो कर फायदा उठाते हैं। फिलहाल तो ये भाजपा में रहकर मलाई खा रहे हैं, भविष्य में यदि कोई दूसरी पार्टी सत्ता में आई तो ये उसके साथ हो लेंगे। यानी सत्ता में कोई भी हो इन कपूर बंधुओं का काम इसी तरह चलता रहना है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles