करनाल में सिख समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

करनाल में सिख समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
March 01 16:36 2023

रनाल हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के विरोध में आज करनाल में सिख समाज के लोगों ने सडक़ों पर उतकर प्रदर्शन किया। सरकार द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन को लेकर सिख समाज के लोगों में काफी रोष है। प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार की सोच व नीतियों की आलोचना कर सिखों में फूट डालने से बाज आने की चेतावनी दे रहे थे। प्रदर्शन कर समाज के लोगों ने जिला सचिवालय के बाहर सरकार व कमेटी का पुतला फूंका। जिसके बाद उन्होंने सरकार के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार ने जो कमेटी बनाई है उसमें सरकार के ही लोग हैं। कुरुक्षेत्र में जब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कब्जा लेने का प्रयास किया तो वहां पर लड़ाई हो गई थी, जिस बात का विरोध भी सिख समाज के लोगों की तरफ से किया गया। सिख समाज के लोगों ने कहा कि जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी बनाई गई है, उसमें सरकार के ही लोग हैं। वह सरकार के लिए ही काम करेंगे। हम चाहते हैं कि हरियाणा को अगर नई कमेटी बनाने के लिए परमिशन मिली है तो उसका चुनाव होना चाहिए, न कि सरकार अपने ही लोगों को प्रधान और कमेटी का सदस्य बना दे। समाज के लोगों की उपेक्षा करने की निंदा की गई। उनकी मांग है कि इस कमेटी को सरकार जल्द से जल्द रद करके, एक नई कमेटी चुनाव के माध्यम से बनाई जाए जो हरियाणा के ऐतिहासिक गुरुद्वारों की देख रेख करे।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles