न्यायाधीश ने कानूनी जगरूकता फैलाने वाली वैन को दिखाई झंडी

न्यायाधीश ने कानूनी जगरूकता फैलाने वाली वैन को दिखाई झंडी
January 17 02:06 2023

करनाल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए ट्रैवलर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों और हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा सके।

इसके अलावा जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पटल पर अधिवक्ताओं से कहा कि समाज में अधिवक्ताओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए ताकि समाज का वह व्यक्ति जो न्याय पाने में असमर्थ है, वह न्याय से वंचित ना रहे औऱ इसके लिए प्रत्येक अधिवक्ताओं को समाज के लिए अपनी सेवाएं मुफ्त प्रदान करनी चाहिए।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि वैन पर करनाल के हर गांव में जिसमें एक अधिवक्ता और एक पैरा लीगल वॉलिंटियर तैनात होगा। एक महीने तक लोगों को जागरूक करेंगे ताकि उन्हें पता हो कि कानूनी तौर पर उनके क्या अधिकार है और सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल हो।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles