हूडाकर्मी शिकायतकर्ता महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग का प्रयास

हूडाकर्मी शिकायतकर्ता महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग का प्रयास
May 12 05:38 2024

                                    ड्यूटी पर मनमानी, ठेकेदारों से मिलीभगत, अधिकारी के आदेश को ठेंगे पर रखती थी महिला कर्मचारी
ऱीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) एक्सईएन अजीत सिंह पर उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हूडा) की महिला कर्मचारी किसी कीमत पर पद पर बने रहने के लिए उन्हें ब्लैकमेल करने की हद तक चली गई। यही कारण है कि ठेकेदारों से मिलीभगत कर लूट कमाई करने के लिए ट्रांसफर के बाद भी उसने पद नहीं छोड़ा। अधिकारी के आदेश की जानबूझ कर अनदेखी करना और कार्यालय में मनमाने ढंग से काम करना ही उसकी बर्खास्तगी के अनुमोदन का कारण बना।

हूडा एक्सईएन अजीत सिंह के अनुसार इनके कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्य करते हुए इस महिला ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए निविदा संबंधी गोपनीय जानकारियां तक लीक कर दीं। ऐसा करने से प्राधिकरण की छवि धूमिल होगी उसने इसकी कभी चिंता नहीं की। एक्सईएन कार्यालय में निविदा संबंधी कार्य देखने के कारण महिला के काफी ठेकेदारों से अच्छे संबंध हो गए थे।

इनमें से कुछ ठेकेदारों से रुपये लेकर वह उन्हें ठेके दिलाने का भी काम करती थी। उसने एक ठेकेदार से रुपये लेकर उसको को एक ही प्रकार के दो काम आवंटित कराने के लिए हेराफेरी की। जिनमें एक निविदा दर पर और दूसरा निविदा दर से 24 प्रतिशत कम पर दिया गया। अजीत सिंह को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने गलती को सही कराया और महिला कर्मचारी को नोटिस जारी कर दोबारा ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी। बताया जाता है कि महिला को निविदा की गलती पकड़ा जाना और नोटिस दिया जाना नागवार गुजरा और बदला लेने की ठान ली थी। महिला ने अपने पत्र में एक्सईएन अजीत सिंह की हूडा एडमिनिस्ट्रेटर गरिमा मित्तल से शिकायत करने का दावा किया था, तहकीक करने पर यह झूठ निकला, महिला ने न हूडा एडमिनिस्ट्रेटर से कोई शिकायत नहीं की थी।

महिला अधिकतर तो समय पर कार्यालय नहीं आती, अधिकारी के आदेश की अनसुनी कर मनमाने ढंग से काम पहले करती। उसकी कार्यशैली से परेशान एक्सईएन ने 28 नवंबर 2023 को उसे नोटिस जारी कर कार्यशैली में सुधार लाने अथवा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। ठेकेदारों की शह पर महिला ने चेतावनी की अनसुनी कर दी। 26 दिसंबर 2023 को बजट के संबंध में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी, बैठक में सभी का शामिल होना अनिवार्य किया गया था। महिला न तो बैठक में शामिल हुई और न ही इसका कोई कारण बताया। इस पर उसे एक और नोटिस जारी किया गया।

कार्यशैली में सुधार के लिए उसे एक महीने से अधिक समय दिया गया लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। महिला की स्वेच्छाचारिता पर अंकुश लगाने के लिए अजीत सिंह ने उसे दो फरवरी 2024 को कंप्यूटर ऑपरेटर से हटा कर लिपिकीय कार्य में लगा दिया। उसकी जगह सरजीत सिंह को कंप्यूटर ऑपरेटर बनाया गया। महिला ने इस आदेश को नहीं माना और कंप्यूटर ऑपरेटर पद नहीं छोड़ा। एक्सईएन अजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला यदि उनसे परेशान थी तो उसे तुरंत ही पद छोड़ देना चाहिए था लेकिन ठेकेदारों की शह पर वह अपने पद पर ही कायम रही।

27 अप्रैल 2024 को एक्सईएन अजीत सिंह परिवार के साथ बैंगलुरू गए हुए थे। इस दौरान आला अधिकारियों ने उनसे सेक्टर दो में निर्माणाधीन पॉलीक्लीनिक की इमारत के ठेकेदार मेसर्स गुरुनानक इंजीनियरिंग सविर्सेज के संबंध में जानकारी मांगी। इसकी सारी जानकारी महिला के पास होने के कारण उन्होंने उससे संंपर्क करने के लिए 20-25 बार कॉल कीं लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, उन्होंने वाट्सएप मैसेज भी किया लेकिन महिला ने जानबूझ कर अपने मोबाइल का डेटा बंद कर दिया जिससे मैसेज उसे नहीं मिला। काफी देर बाद महिला ने फोन कर बताया कि वह अपने एक मित्र के साथ फरीदाबाद से बाहर गई हुई है। महिला ने कार्यालय से कोई छुट्टी नहीं ले रखी थी और न ही इस संबंध में उसने कार्यालय के किसी स्टाफ से बताया था।

अधिकारी के आदेश नहीं मानने, स्वेच्छाचारिता करने, ठेकेदारों से मिलीभगत कर प्राधिकरण की छवि खराब करने के आरोप में एक्सईएन अजीत सिंह ने महिला की बर्खास्तगी का अनुमोदन करते हुए 27 अप्रैल को एचकेआरएन को पत्र भेजा था। बताया जा रहा है कि बर्खास्तगी की प्रक्रिया की जानकारी होने पर महिला ने एक्सईएन अजीत सिंह, उनकी पत्नी और बेटी को तंग करने के लिए लगातार फोन किए।

हूडा कार्यालय में चल रही चर्चाओं के अनुसार महिला कर्मचारी ने बर्खास्तगी प्रक्रिया रुकवाने के लिए ही अजीत सिंह के खिलाफ गंभीर एवं बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, उसका साथ वो ठेकेदार दे रहे हैं जिन्हें गलत आचरण के कारण एक्सईएन ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है या जो महिला कर्मचारी के खास हैं। इस संबंध में एक्सईएन अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने महिला के सभी आरोपों का जवाब सुबूत के साथ हूडा एडमिनिस्ट्रेटर से लेकर संबंधित अधिकारियों को दे दिया है। छवि घूमिल होने से वो आहत महसूस कर रहे हैं।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles