हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप
January 01 17:59 2023

नेशनल एथलीट औऱ हरियाणा में नियुक्त जूनियर कोच शिक्षा डागर का आरोप, खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ की।
शिक्षा डागर ने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने उनसे इंस्टाग्राम के जरिए कॉन्टेक्ट किया था। उन्हें अपने आवास पर दस्तावेज देखने के बहाने से बुलाया था। केबिन का दरवाजा बंद कर लिया गया था। जब मंत्री ज्यादा बदतमीजी पर उतरने लगे तो वह जैसे तैसे करके पिछले दरवाजे से निकलकर भागी। इसकी शिकायत करने के लिए वह डीजीपी, मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री के यहां तक भी पहुंची। इन सभी स्थानों पर उसे चुप रहने की सलाह देते हुए कहा गया कि पंगे में मत पड़ो, इनसे उलझना भारी पड़ सकता है, तुम्हारी तो लाश भी नहीं मिलेगी। इसके बाद मंत्री के खिलाफ कार्यवाही तो क्या होनी थी उसका तबादला चण्डीगढ़ से झज्जर कर दिया गया। झज्जर में ट्रेनिंग करने की कोई व्यवस्था नहीं है जिसकी कि एक नेशनल खिलाड़ी को आवश्यकता होती है। मंत्री संदीप सिंह ने उसको कहा मेरी बात मानने पर आपको सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी।

शिक्षा डागर ने कहा मेरी किसी ने सुनवाई नही की इसलिए आज इनेलो नेता अभय चौटाला से मिली, अभय चौटाला ने हिम्मत देकर मीडिया के सामने आने के लिए कहा है, किसी जगह से कोई मदद नही मिली इसलिए अब मीडिया के सामने आई हूं।

शिक्षा डागर का कहना है कि मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए मुझसे बात की लेकिन मंत्री ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया है जिस पर चैट का रिकॉर्ड नही मिल सकता। शिक्षा डागर ने कहा कि मंत्री इस तरह की छेड़छाड़ अन्य महिला खिलाडिय़ों के साथ भी करते रहते हैं लकिन वे मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।

शिक्षा डागर पर अभय चौटाला का बड़ा बयान
अभय चौटाला ने कहा नेशनल खिलाड़ी शिक्षा डागर ने हरियाणा के खेल मंत्री सन्दीप सिंह पर आरोप लगाए है। शिक्षा जो राष्ट्रीय स्तर की अच्छी खिलाड़ी (एथलीट) है नेशनल लेवल की एथलीट ने अपनी बात रखी कि किस तरह से एक खेल मंत्री एक महिला खिलाड़ी के साथ व्यवहार करता है।
अभय ने कहा इस मामले का सीएम को संज्ञान लेकर मंत्री को तुरन्त बर्खास्त करना चहिये। अगर मंन्त्री खिलाडिय़ों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो कैसे मैडल मिलेंगे, अगर मंन्त्री को बर्खास्त नही करते तो स्पोर्टस के सभी लोगों से बात करूंगा।
अभय चौटाला ने कहा इस मामले में तुरन्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में मैंने भूपेंद्र हुड्डा से भी बात की है। मैं अभी सीएम से बात करूंगा कि इसपर कार्रवाई करें। संदीप सिंह को बर्खास्त करके सरकार एसआईटी बनाकर जांच कराए।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles