गुडईयर मोड़ पर फुटओवर ब्रिज एक धोखा

गुडईयर मोड़ पर फुटओवर ब्रिज एक धोखा
March 10 08:04 2024

फरीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) वाईएमसीए मोड़ से गुडईयर मोड़ का फासला करीब डेढ़ किलोमीटर है। यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है। इसके एक ओर गुडईयर फैक्ट्री जिसमें प्रतिदिन हजारों कामगारों एवं वाहनों का आना-जाना लगा रहता है तो दूसरी ओर सेक्टर चार व छ: तथा सात-आठ की विभाजक सडक़ है जो सीही गांव होते हुए बाईपास को जोड़ती है।
इस अति महत्वपूर्ण मोड़ पर आवागमन के लिये शासन-प्रशासन कोई भी उचित निर्णय लेने में पूर्णतया असफल रहा है।

असल में तो इस मोड़ के महत्व को देखते हुए यहां पर फ्लाईओवर बनना चाहिये था जो कि नहीं बनाया गया। शासन की इस लापरवाही के चलते यहां अनेकों बार घातक दुर्घटनाएंं हो चुकी हैं। इन्हें रोकने के लिये प्रशासन ने इस कट को ही बंद कर दिया। इसकेे चलते अब वाइएमसीए से चलकर बल्लबगढ़ में बने फ्लाइओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर वापस आना पड़ता है। अब समझने वाली बात यह है कि वाइएमसीए मोड़ से यदि किसी वाहन को मुजेसर मोड़ तक जाना हो तो उसे बल्लबगढ़ यानी कि चार किलोमीटर तक जाकर साढ़े तीन किलोमीटर वापस आना होगा या फिर मुजेसर मोड़ के लिये आधा किलोमीटर विपरीत दिशा में चलकर दुर्घटना व पुलिस चालान का जोखिम उठाना पड़ेगा।

बुद्धिहीन एवं जनविरोधी प्रशासन ने समस्या को हल करने के लिये फुटओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। अब पूछे कोई इन प्रशासकों से कि इस फुटओवर ब्रिज से छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन कैसे हो पाएगा?

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles