गुडईयर कंपनी ने एशियन अस्पताल को दो करोड़ के उपकरण भेंट चढ़ाये

गुडईयर कंपनी ने एशियन अस्पताल को दो करोड़ के उपकरण भेंट चढ़ाये
March 07 14:10 2022

फरीदाबाद (म.मो.) अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन (सी एस आर) को पूरा करने के नाम पर मल्टीनेशनल टायर कम्पनी गुडईयर (इन्डिया) लिमिटेड नेे सेक्टर 21 बी स्थित एशियन अस्पताल को इसी सप्ताह एक डीजिटल एक्सरे मशीन एक अल्ट्रा साऊंड मशीन व एक ईको मशीन तथा इनसे सम्बन्धित कुछ अन्य सामान आदि भेंट किये। इनकी कुल कीमत दो करोड़ के करीब बताई जा रही है। इसे सीएसआर फंड का घोर दुरुपयोग माना जा रहा है।

भारत सरकार ने बड़े औद्योगिक कॉर्पोरेट्स को आदेश दिया हुआ है कि वे अपने मुनाफे में से कुछ अंश सामाजिक भलाई के लिये खर्च करें।
सरकार द्वारा ये प्रावधान इसलिये किया गया था कि कॉर्पोरेट्स के मुनाफे का कुछ फायदा समाज के आम लोगों को भी हो सके। परन्तु गुडईयर द्वारा इस मद में खर्च की गई यह रकम समाज के लिये पूरी तरह से निर्रथक है। विदित है कि एशियन अस्पताल पूरी तरह से, इलाज के नाम पर जनता को लूटने व ठगी मारने का बड़ा केन्द्र है। इसको अपने यहां आये किसी मरीज़ को ठीक करने की बजाय उसे लूट कर पूरी तरह कंगाल कर देने में पूरी रुचि रहती है। इससे सम्बन्धित समाचार समय-समय पर ‘मज़दूर मोर्चा’ द्वारा प्रकाशित किये जाते रहे हैं। ऐसे में इसे दो करोड़ का दान दिये जाने से समाज की क्या भलाई हो सकती है?

ऐसा भी कहीं प्रतीत नहीं होता कि गुडईयर कम्पनी ने इस दान के बदले अपने कर्मचारियों के लिये इलाज आदि में कोई रियायत एवं सुविधा का कोई समझौता इस ठगीमार अस्पताल से किया हो। ऐसे में यह दान सांप को दूध पिलाने से कम नहीं समझा जा सकता।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles