गूजर गौरव ने उड़ाईं यातायात नियमों की धज्जियां

गूजर गौरव ने उड़ाईं यातायात नियमों की धज्जियां
September 24 16:18 2023

ट्रैक्टर के बोनट, कार की छतों पर, तेज डीजे की आवाज पर उछलते कूदते, बाइक से फायर करते, गौरवशाली गूजरों के लिए ट्रैफिक पुलिस बनाती रही रास्ता

फऱीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) प्रतिहार राजा मिहिर भोज की जयंती के नाम पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने सोमवार को शहर की सडक़ों पर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान गूजर गौरव के दिखावे में युवकों ने यातायात नियमों का जमकर उल्लंघन किया। डीजे की तेज आवाज पर सडक़ पर कसरत करते, बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालते और कार की छत ट्रैक्टर के बोनट पर चढक़र खुद की जान जोखिम में डालने वाले इन हुड़दंगियों को रोकने के बजाय ट्रैफिक पुलिस बाकायदा इनको रास्ता देने के लिए दूसरे वाहनों का रास्ता रोकती नजर आई।

राजा मिहिर भोज की 1208 वीं जयंती पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की शोभा यात्रा पाली गांव से आरंभ हुई। शोभा यात्रा में गूजर समाज के अनेक युवा कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक और पैदल शामिल थे। यात्रा पाली से अनखीर, ओल्ड फरीदाबाद होते हुए सेक्टर 16 स्थित गुर्जर भवन पहुंची। पूरी यात्रा के दौरान गूजर मार्ग अवरुद्ध कर सडक़ पर ही कसरत करने के नाम पर उछलकूद कर नजर आए। कार के अंदर बैठने के बजाय खतरनाक ढंग से खिड़कियों से बाहर लटक कर जाति के झंडे लहराते रहे तो कुछ गूजर ट्रैक्टर के बोनट पर चढक़र नाचते उछलते दिखे। हुड़दंग यात्रा में तब्दील हुई शोभा यात्रा के कारण पीछे चल रहे वाहनों को निकलने की जगह नहीं मिली। अनखीर से लेकर बडख़ल पुल तक हुड़दंग यात्रा के कारण जाम की स्थिति बनी रही। खास बात यह रही कि ट्रैफिक पुलिस और पुलिस इन लोगोंं को सडक़ पर हुड़दंग करने और दूसरे चालक- यात्रियों के लिए समस्या पैदा करने से रोकने के बजाय मूकदर्शक बने रहे। इससे हुड़दंगी प्रकार के कुछ युवाओं का हौसला बुलंंद हो गया और वह बडख़ल फ्लाईओवर के नीचे ही कसरत करने के नाम पर रास्ता रोके रहे। सामने ही पुलिस बूथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें कुछ नहीं कहा, हालांकि आयोजकों में से कुछ गर्मी के कारण जुलूस को जल्दी आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे।

कहने को तो इस शहर में हर चौराहे पर ट्रैफिक लाइटें लगी हैं, यातायात पुलिस और होमगार्ड तैनात हैं लेकिन ये सब ऐसे मौकों पर निष्क्रिय और मूकदर्शक बन कर खड़े हो जाते है, मान लिया जाए कि ये भीड़ पर काबू नहीं कर सकते तो इन्हें दूसरे यात्रियों के लिए रास्ता तो बनवाना चाहिए ताकि अन्य लोगों को कोई परेशानी नहीं आए। यातायात नियमों के नाम पर जुर्माना वसूलने के नए रिकॉर्ड बनाने पर मातहतों की पीठ थपथपाने वाले पुलिस आयुक्त राकेश आर्य इस तरह के आयोजन में आम जनता को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए कारगर कदम भी उठाते तो बेहतर होता। इस हुडदंग यात्रा से प्रेरित होकर कल को परशुराम यात्रा, नाहर सिंह यात्रा, अंबेडकर यात्रा न जाने कितनी यात्राएं निकलने के मार्ग प्रशस्त होंगे। अगर यह सिलसिला यूं ही चलता रहा तो सडक़ों पर केवल हुडदंग यात्राएं ही रहा करेंगी बाकी लोग सडक़ों पर खड़े होकर अपना सिर धुनेंगे।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles