गरीब लोगों की सुरक्षा के लिए नहीं है पुलिस

गरीब लोगों की सुरक्षा के लिए नहीं है पुलिस
October 01 17:31 2022

फरीदाबाद (म.मो.) पुलिस का काम नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा करना होता है लेकिन यह सुरक्षा केवल साधन संपन्न लोगों तक ही उपलब्ध होती है।

पुलिस की लापरवाही के चलते कांता नाम की महिला को अपना घर छोडक़र किराए के घर पर रहना पड़ रहा है। बसेलवा कॉलोनी की गली नंबर 7 मे कांता नाम की महिला अपने 13 साल के बेटे व शराबी पति के साथ रहती थी। कांता द्वारा संवाददाता को दी गई जानकारी के मुताबिक उसका ऑटो ड्राइवर पति जो भी कमाता है वह शराब में लुटा देता है। घर का गुजर-बसर करने के लिए कांता को दूसरों के घरों में जाकर काम करना पड़ता है, जिससे उसका बड़ी ही मुश्किल से गुजर बसर हो पाता है। कन्हैया शराब पीकर उसकी पिटाई करता है जिससे घर में हमेशा क्लेश का माहौल बना रहता है। कांता ने बताया कि उसके पति ने शादी से पहले किसी का मर्डर भी कर रखा है, जिसका उसे जानकारी नहीं थी। कन्हैया के परिवार वालों ने उनसे यह जानकारी छुपा कर रखी थी, और इसी बात का वह घर में खौफ बना कर उनके साथ मार-पिटाई करता है।

20 सितंबर मंगलवार के दिन इन्हीं झगड़? के चलते कांता की बुजुर्ग मां उसके घर आई हुई थी, शाम के समय कन्हैया जब कांता के साथ मार पिटाई कर रहा था तो उसकी मां बीच बचाव में आई तो कन्हैया ने एक डंडे से जोरदार बार कांता की मां के सर पर कर दिया जिसकी वजह से कांता की मां के सर से काफी खून बहने लगा यह सब देखकर कन्हैया वहां से फरार हो गया।

इस बात की शिकायत करने के लिए अपनी लहूलुहान मां के साथ जब कांता ओल्ड थाना पुलिस के पास पहुंची, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि पहले आप अपनी मां का इलाज करा ले शिकायत बाद में दे देना। इस पर कांता अपनी मां को लेकर बीके अस्पताल पहुंची जहां उसका इलाज करवाया गया, मरीज की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने एडमिट करने के लिए कहा।

अगले दिन अपनी मां की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर कांता ओल्ड थाना पहुंची जहां पर मौजूद पुलिस वालों ने कहा कि पहले अपनी मां का इलाज करा लो बाद में रपट लिखाना इस पर कांता सेक्टर 16्र में मौजूद महिला थाना पहुंची जहां पर उसे कहा गया कि रिपोर्ट तो सेक्टर 16 की चौकी में ही लिखी जाएगी वहां पर रिपोर्ट लिखवा दो फिर कार्यवाही करेंगे।
गरीबी की इस हालत में किराया चुकाना भी उसके लिए भारी है। इसके अलावा पति की दहशत अलग से बनी हुई है ना जाने वह कब उसे ढूंढ कर मारे।

कांता के बारे में हमने आपको बताया है कि वह लोगों के घर में झूठे बर्तन धोकर वा झाड़ू पोचा करके अपना गुजर-बसर करती है, ऐसे में उसने जो किराए का मकान लिया है उसके लिए और मुसीबत खड़ी कर रहा है। और जो इन सभी मामले का गुनहगार है वह ऐश कर रहा है इस मामले में अगर पुलिस सही कार्यवाही करती तो आज कांता को इतनी परेशानियों का सामना ना करना पड़ता।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles