गांव औरंगाबाद में सीएम सैनी की रैली फ्लॉप तीनों विधायकों को बुलाकर हडक़ाया

गांव औरंगाबाद में सीएम सैनी की रैली फ्लॉप तीनों विधायकों को बुलाकर हडक़ाया
April 15 17:12 2024

पलवल (मज़दूर मोर्चा) नये-नये मुख्यमंत्री बने नायक सिंह सैनी ने छ: अप्रैल को होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में एक चुनावी सभा का आयोजन कराया था। तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद यह सभा पूरी तरह से फ्लॉप रही।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामिणों के अनुसार इस सभा के लिये पलवल शहर के आस-पास से सैकड़ों की संख्या में सनी बिरादरी के लोगों को ढो कर लाया गया था। शहर से ही आरएसएस व भजपाई कार्यकर्ताओं को भी भीड़ बढाने के लिये विशेष तौर पर लाया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों के दबाव एवं मान-मनौवल के द्वारा आस-पास के पंचों-सरपंचों नम्बरदारों व अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी भीड़ बढाने के काम में लिया गया था। तमाशेनुमा इस आयोजन को देखने के लिये गांव के बच्चे व कुछ ग्रामीण भी वहां आ खड़े हुए थे। लुब्बो-लुआब यह कि सबकुछ करने के बावजूद भीड़ का आंकड़ा डेढ़ हजार को नहीं छू पाया। इतना ही नहीं जब मुख्यमंत्री सैनी ने झूठ के गोले दागने शुरू किये तो भीड़ में बैठे लोग स्वत: उठकर चल पड़े।
अपने इस अपमान से आहत मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के तीनों विधायक दीपक मंगला, जगदीश नायर तथा प्रवीण डागर को तलब करके अच्छा-खासा हडक़ाया बताते
हैं।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles