एक पखवाड़े में भी नहीं बन पाई हार्डवेयर चौक की सडक़

एक पखवाड़े में भी नहीं बन पाई हार्डवेयर चौक की सडक़
April 11 16:34 2023

महज 50 मीटर सडक़ बनाने के लिए खर्च हो रहे 32 लाख , काम के नाम पर पंद्रह दिन में लाल डस्ट ही डाली गई

रीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) शहर के तेज विकास के लिए गठित किया गया फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) भी भ्रष्ट और सुस्त विभागों की तरह काम कर रहा है। हार्डवेयर चौक की महज पचास मीटर सडक़ की मरम्मत का काम पंद्रह दिन में भी पूरा नहीं कराया जा सका है।

शहर को प्याली चौक, बाटा चौक, बीके और सोहना रोड से जोडऩे वाला हार्डवेयर चौक बीते चार साल से जर्जर हालत में है। काफी समय से शहरवासी इस चौक की मरम्मत कराए जाने की मांग कर रहे थे। एफएमडीए ने इस चौक पर मैस्टिफ एस्फाल्ट (तारकोल की मोटी परत) बिछाकर यातायात सुगम करने का निर्णय लिया था।

महज पचास मीटर से भी कम बनने वाली इस सडक़ का खर्चा 32 लाख रुपये आंका गया है। काम के नाम पर 24 मार्च को लाल डस्ट का ढेर वहां लगा दिया गया। मरम्मत के नाम पर यही डस्ट दो तीन बार डलवाई जा चुकी है, लेकिन नियमित पानी का छिडक़ाव नहीं कराए जाने के कारण यह डस्ट उडक़र नष्ट हो रही है। आधुनिक मशीनों से अधिकतम दो से ढाई घंटों में मैस्टिफ एस्फाल्ट की परत बिछाई जा सकती है लेकिन एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी सडक़ ज्यों की त्यों है।

इन हालात को देखते हुए इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि उक्त रकम भी खर्च हो जाए और सडक़ भी ज्यों की त्यों पड़ी रह जाए, और फिर नए बजट की मांग खड़ी कर दी जाए।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles