ईश्वर को कितनी फुर्सत है

ईश्वर को कितनी फुर्सत है
April 07 17:45 2024

हिमांशु कुमार

वह करोड़ों मनुष्यों के खाने पीने पर नजर रखता है वह हिंदुओं की कटोरी में यह चेक करता है कि नवरात्रों में लहसुन प्याज तो नहीं खा ली बंदे ने और मुसलमानों के हलक में घुसकर यह चेक करता है कि पीने का पानी तो नहीं पी लिया रोजे में लेकिन क्या मजाल है कि इतनी फुर्सत होने के बावजूद वह कभी किसी बलात्कार पीडि़त लडक़ी की मदद कर दे कत्ल होते हुए बच्चों के कातिल को रोक दे जालिम तानाशाह के जुल्मों के वक्त जनता की मदद कर दे असलियत तो यह है।

अगर ईश्वर ने हमें बनाया होता तो अपने जैसा बनाता दयालु कृपावान बड़े दिलवाला लेकिन क्योंकि ईश्वर को हमने बनाया है इसलिए उसे अपने जैसा बनाया चापलूसी पसंद रिश्वतखोर गुस्सैल जैसे हम वैसा हमारा ईश्वर अपनी चालाकी समझे बिना उसे स्वीकार किए बिना उसे छोड़े बिना हम कभी भी जो दिव्य आनंद है उसे समझ ही नहीं सकते बिना अपनी चालाकी समझे और अपने बनाए हुए ईश्वर को छोड़े हम प्रेम और निर्भयता प्राप्त कर ही नहीं सकते आपका खुद का बनाया हुआ ईश्वर किसी काम का नहीं है वह सिर्फ आपके दिमाग में है और कहीं भी नहीं है इसलिए अगर आप चाहते हैं तो आपका ईश्वर मांसाहार से नफरत करने लगता है अगर आप चाहते हैं तो वह बलि पसंद करने लगता है आप चाहते हैं तो वह कुर्बानी का बकरा कबूल करता है आप चाहते हैं तो वह खून से नफरत करने लगता है जैसे आप वैसा आपका ईश्वर।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles