एडीजीपी जाधव के निर्देशन में प्रयास का 62वां आयोजन

एडीजीपी जाधव के निर्देशन में प्रयास का 62वां आयोजन
July 29 18:40 2022

करनाल। एनसीबी हरियाणा प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास हरियाणा के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रायपुर रोडान के प्रांगण में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर एक दिवसीय 62वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रयास के नाम एक पौधा रोपित कर नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे।

विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनीता सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपूर्ण हुआ। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने के लिए वर्ष 2020 में एनसीबी का गठन किया है जिसका उद्देश्य हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करना है. एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब ने हरियाणा प्रान्त को नशा मुक्त करने के लिए स्टेट एक्शन प्लान भी तैयार कर दिया है जो पुरे हरियाणा पर लागू होता है. उन्होंने बताया कि एनसीबी हरियाणा का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 सम्पूर्ण हरियाणा के लिए चलाया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति ड्रग्स जिसमे चरस, हेरोइन, चिट्टा, स्मैक, गांजा, चुरा पोस्त, नशे की गोलियां, नशे के टीके आदि बेचने वालों की गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं. ऐसे व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाता है. इसके अतिरिक्त इस नंबर पर नशा छोडऩे वाले व्यक्ति भी सम्पर्क कर सकते हैं क्योंकि नशे में ग्रस्त व्यक्ति को पीडि़त अथवा रोगी मानकर उसका उपचार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जाधव के दिशानिर्देशों से अब तक कुरुक्षेत्र जिले में 110 से अधिक लोगों को नशा मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें आवश्यकतानुसार सूखा राशन, भोजन, दूध चाय और अन्य आवश्यक वस्तुए उपलब्ध कराई जा रही हैं. उनके पुनर्वास के लिए भी कार्य किया जाता है. कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक साथ जीवन में नशा न करने का वचन दिया. इस अवसर पर शिक्षक रामकुमार व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles