धर्म भ्रष्ट / हिमांशु कुमार

धर्म भ्रष्ट / हिमांशु कुमार
June 08 15:36 2024

यदि कोई तथाकथित ऊंची जाति वाला किसी तथाकथित छोटी जाति वाले के यहां धोखे से कुछ खा पी लेता है
तो वह यह नहीं कहता कि मेरी जाति भ्रष्ट हो गई
वह कहता है मेरा धर्म भ्रष्ट हो गया
इसका अर्थ है जाति ही धर्म है
या फिर आपके धर्म का मतलब ही जाति है
चूंकि जाति में किसी को शामिल नहीं किया जा सकता
इसका मतलब है आपके धर्म में भी कोई शामिल नहीं हो सकता
कोई मुसलमान बनना चाहे वह बन सकता है
कोई ईसाई बनना चाहे वह बन सकता है
कोई सिक्ख बनना चाहे वह बन सकता है
लेकिन कोई हिंदू बनना चाहे तो वह नहीं बन सकता
क्योंकि कोई भी हिंदू बिना जाति का नहीं हो सकता
हर हिंदू की एक जाति होना जरूरी है
क्योंकि आपकी जाति में कोई शामिल नहीं हो सकता इसलिए आपके धर्म में भी कोई शामिल नहीं हो सकता
जिस धर्म में कोई शामिल नहीं हो सकता उसका संकट में पडऩा बिल्कुल सुनिश्चित है
भारत में क्योंकि विभिन्न जातियां साथ साथ रहती हैं इसलिए उनके बीच प्रेम वगैरह होना सामान्य बात है
लेकिन इन अलग-अलग जातियों के बीच प्रेम होने का अर्थ है आपका धर्म भ्रष्ट हो जाना
इसलिए भारत में स्त्री का प्रेम करना धर्म विरुद्ध माना गया है
क्योंकि स्त्री अपनी मर्जी से दूसरी जाति के पुरुष से विवाह करेगी तो धर्म बिगड़ जाएगा
आप ध्यान दीजिए आपने संकट खुद ही खड़ा किया है
और आप सोचते हैं आप का संकट दूसरे धर्म वाले हैं
कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति आपके धर्म के लिए संकट नहीं है
आप खुद ही अपने धर्म के लिए संकट हैं

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles