धंधे के लिए शराब तस्कर की पुलिस से दोस्ती जरूरी

धंधे के लिए शराब तस्कर की पुलिस से दोस्ती जरूरी
March 31 07:15 2024

फऱीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) सर्व विदित है पुलिस की हिस्सापत्ती के बगैर शहर में एक बोतल शराब भी नही बिक सकती यानी की शराब का सारा अवैध व्यापार पुलिस के संरक्षण में ही होता है।
यह हकीकत दिनांक 27 मार्च थाना एनआईटी में शाम लगभग 5.30 बजे तब उजागर हुई जब सोनू नामक हरियाणा लाइव न्यूज पोर्टल का पत्रकार कमल चड्ढा नामक तस्कर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आया। सोनू अज्ञात शव की वीडियो बना रहा था तभी शराब तस्कर कमल चड्ढा वहां आ पहुंचा और कहने लगा कि मरने वाला जो भी हो वह उसकी शराब पी कर नही मरा। ज़बाब में सोनू ने कहा की वह कब कह रहा है की मृतक तेरी शराब पी कर मरा है? लेकिन शराब के नशे में टुल सोनू की कोई बात सुनने को तैयार नहीं था और उससे लिपट गया।
सोनू ने उससे छूटने के लिए उसे एक दो घूंसे जड़ दिए और 112 नंबर पर कॉल कर दी। 112 नंबर वाले आए और थाने जाने का मंत्र पढ़ कर चले गए। सोनू थाने पहुंचा तो एसएचओ राजेश के आसपास चार पांच लोग खड़े थे, उन्ही में सोनू भी जा खड़ा हुआ। थोड़ी देर में एसएचओ को कोई फोन आया तो उन्होंने पूछा सोनू न्यूज वाला कौन है ? ज़बाब में सोनू ने कहा कि मैं हूं। इस पर एसएचओ ने कहा की तेरा फैसला हो गया हैं जा भगजा। है न कमाल की बात, शिकायत सुनी नहीं, मामला समझा नही और टेलीफोन पर ही तस्कर की सिफारिश आने पर शिकायतकर्ता को थाने से भगा दिया, यही है आज की पुलिसिंग।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles