डीसी की बदतमीजी से परेशान शिक्षक पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त के पास

डीसी की बदतमीजी से परेशान शिक्षक पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त के पास
May 05 06:18 2024

रीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) उपायुक्त विक्रम द्वारा चुनाव ड्यूटियों में कनिष्ठ अधिकारियों को वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर तैनात किये जाने को लेकर जि़ले के स्कूल प्रिंसिपलों का एक प्रतिनिधिमंडल जब उनसे मिलकर इस नीति को ठीक कराने पहुंचा तो उन्होंने पूरी बदतमीजी दिखाते हुए अपने कार्यालय से बाहर भगा दिया। स्कूल वालों की हुई बेइज्जती को देखते हुए कॉलेज शिक्षकों ने बजाय डीसी से उलझने के, सीधे चंडीगढ़ स्थित मुख्य निवार्चन अधिकारी के पास जाना बेहतर समझा।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अपने पहले से दिये गये आदेशों को दोहराते हुए पुन: आदेश जारी किया कि तमाम उपायुक्त चुनावी ड्यूटियों पर तैनाती करते समय अधिकारियों की वरिष्ठता और वेतनमान को ध्यान में रखेंगे। किसी भी कनिष्ठ अधिकारी को वरिष्ठ के ऊपर तैनात न किया जाए। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगवीर मान के अनुसार यह स्थापित नियम है कि जूनियर अधिकारी अपने से वरिष्ठ अधिकारी को आदेश नहीं दे सकता, बावजूद इसके कॉलेज प्राध्यापकों की वरिष्ठता और वेतनमान की अनदेखी करते हुए कनिष्ठ अध्यापकों को निर्वाचन में उनके ऊपर तैनात किया जा रहा है। उनकी मांग चुनाव में ड्यूटी वरिष्ठता और जॉब स्टेटस के आधार पर लगाई जाए, को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीकार करते हुए सभी जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles