द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ लुलू

द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ लुलू
July 27 16:40 2022

गिरीश मालवीय
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल टैक्स हैवन देश केमैन आईलैंड में जीएनवाई एशिया फंड नाम की हेज फंड कंपनी चलाते हैं। यह 2016 में बनी है। इस कंपनी में विवेक डोभाल के अलावा दो डायरेक्टर हैं, जिसमें एक डॉन डब्ल्यू. इबैंक्स हैं। यह शख्स वही है, जिसका नाम पनामा और पैराडाइज पेपर में आ चुका है। और दूसरे हैं मोहम्मद अल्ताफ़ मुसलियाम वीटिल।

कमाल की बात यह है कि मोहम्मद अल्ताफ़ मुसलियाम वीटिल उत्तर प्रदेश में 2016 में पंजीकृत हुई LULU INDIA SHOPING MALL INDIA PRIVATE LIMITED में भी डायरेक्टर के पद पर विराजमान हैं। इसके अलावा वे लुलु ग्रुप की अन्य चार कम्पनियों में भी डायरेक्टर पद पर आसीन हैं जो भारत में ही रजिस्टर्ड है।

हम यहां उसी लखनऊ के लुलु मॉल की बात कर रहे हैं जो इस वक्त चर्चाओं के केन्द्र में है, यह लुलु ग्रुप की ही एक संपत्ति है। …….केरल के एनआरआई यूसुफ अली अबु धाबी स्थित लू लू गु्रप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। अगर आप लुलु ग्रुप को मात्र लखनऊ के माल तक सीमित कर रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं। लुलु ग्रुप उत्तर प्रदेश के कुछ और बड़े शहरो में भी अपने मॉल बना रहा है।

दिसंबर 2021 में, लुलु समूह अहमदाबाद के पास एक आधुनिक शॉपिंग मॉल स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा कर चुका है।

जम्मू कश्मीर में, जहां भारत का कोई उद्योगपति निवेश नही करता, वहां भी लुलु समूह ने जम्मू और कश्मीर सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें श्रीनगर में एक खाद्य प्रसंस्करण और रसद केंद्र स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है। यह समझौता इसी साल जनवरी में हुआ है।

शायद 2019 की वह तस्वीर आपको याद हो जब डोभाल साहब 370 हटने के बाद कश्मीर में ‘मिशन अमन’ पर निकले थे और वहां के स्थानीय मुसलमानो के साथ घुल मिल रहे थे।
दरअसल अजीत डोभाल जी के पूरे अरब जगत से बेहद मधुर रिश्ते हैं। अरब जगत संबंधित मामले वही हैंडल करते हैं। जब धारा 370 हटाई गई थी तो अजित डोभाल जी सउदी प्रिंस से मुलाकात कर उन्हें भारत के कंसर्न समझा रहे थे। इसी दौरे में उन्होंने अबू धाबी के अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद से भी मुलाकात की थी। दरअसल, कुछ ही महीने पहले यूएई का सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी को दिया गया था ….. यहां भी डोभाल साहब की मेहनत साफ़ नजर आती है।

अजित डोभाल जी के दो पुत्र हैं। उनके पहले पुत्र शौर्य डोभाल जी की पार्टनरशिप एक सऊदी प्रिंस के साथ है और दूसरे पुत्र विवेक डोभाल जी के यूएई के व्यापार जगत के साथ महत्वपूर्ण रिश्ते हैं।
यह रिश्ता क्या कहलाता है?

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles