बुलेट से पटाखेबाजी रोकेंगे, कितने दिनों के लिये?

बुलेट से पटाखेबाजी रोकेंगे, कितने दिनों के लिये?
October 02 00:36 2022

फरीदाबाद (म.मो.) सडक़ों पर अक्सर दौड़ती बुलेट मोटरसाइकिलों से भयंकर पटाखेबाजी की आवाजें आती रहती हैं। लगता है कि पुलिस ने भी इसे सुन लिया है। ट्राफिक पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल ने मीडिया में कहा है कि वे इसके विरुद्ध अभियान चलायेंगे।

उपायुक्त महोदय को शायद मालुम नहीं कि इस तरह का अभियान करीब डेढ वर्ष पूर्व भी चलाया गया था। उस समय पकड़े गये ऐसे कुछ मोटसाइकिल वालों से पता लगा कर उन मिस्त्रियों को भी दबोचा गया था जो मोटरसाइकिलों के साइलेंसर में इस तरह का जुगाड़ बना देते हैं। लेकिन पुलिस की ढिलाई एवं लापरवाही के चलते शरारती तत्वों ने फिर से वही पटाखेबाजी शुरू कर दी है।

ट्राफिक पुलिस उपायुक्त द्वारा इसके विरुद्ध अभियान चलाये जाने की घोषणा करने की अपेक्षा यदि यह बताया होता कि उन्होंने इतने ऐसे मोटरसाइकिल तथा इतने मिस्त्री पकड़ लिये हैं, तो ज्यादा सुखद लगता। इस तरह के मामलों में बल्कि हर तरह के मामलों में समय-समय पर अभियान चलाने की औपचारिकता निभाने की अपेक्षा सतत कार्यवाही होती रहनी चाहिये। इस तरह के मामलों में न केवल ट्रैफिक पुलिस बल्कि सारी पुलिस को ही कार्रवाई करनी चाहिये।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles