भ्रष्ट एसपी के खिलाफ बार की हड़ताल

भ्रष्ट एसपी के खिलाफ बार की हड़ताल
October 30 10:43 2022

पलवल (म.मो.) जिला बार एसोसिएशन पलवल और फरीदाबाद दोनो मिलकर 27 अक्टूबर को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली के विरुद्ध काली पट्टी बांधकर उनका विरोध करेगी। विरोध का मूल कारण यहां का एसपी राजेश दुग्गल है। इनकी पत्नी सिरसा से सांसद निर्वाचित हैं। वकीलों का आरोप है कि सांसद पत्नी के बूते एसपी दुग्गल आम जनता तो क्या सीएम और पीएम को भी कुछ नहीं समझते। इसी धौंस में वे पूरी बेशर्मी से खुला खा रहें हैं और नंगा नहा रहे हैं।

पलवल में अवैध वसूली करके अपनी आय से अधिक संपत्ति का भी परिचायक है। इसने जिला पलवल में वकीलों में गुटबंदी करके गोली चलवाने के पूरे इंतजाम कर रखे हैं। इस उच्च अधिकारी पलवल ने आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को शरण में लेकर उनसे उल्टे सीधे काले धंधे और अवैध अपराध कराने का काम किया है। पलवल का यह उच्च अधिकारी पहला ऐसा व्यक्ति है जिसके कार्यकाल में छ: पुलिसकर्मियों ने इसकी ओछी विचारधारा की वजह से आत्महत्या की हैऔर उनकी लाशों को बेचकर सम्बन्धित गुनहगारों की जमानत तक करा दी है। समझा जाता है कि उन अपराधियों से या मोटे पैसे तो खाए ही हैं, उनसे आगे और भी अपराध कराए जाने की सम्भावना है। इनके काले कारनामों का विरोध करने वाले वकीलों के खिलाफ भी दुग्गल झूठे मुकदमे दर्ज कराने में नहीं हिचकते। है ऐसे मामलों की एक लम्बी लिस्ट है। इसका ताजा तरीण उदाहरण एफआईआर नंबर 649 हुई है ।

जिले के एसपी होने के नाते वे अपने मातहतों के तबादले एवं तैनातियों के अधिकार का खुल कर दुरुपयोग कर रहे हैं, बल्कि यों कहा जाय कि खुल कर बेंच रहें हैं। लगभग हर थाने चौकी व नाके तक पर तैनाती के दाम तय हैं। इनके माध्यम से ही हफ्ता वसूली कराई जाती है, संदर्वस सुधी पाठक ‘मजदूर मोर्चा’ उस खबर को याद करें जिसमें गांव फिरोज पुर का एक युवा मोटरसाइकिल सवार हाइवे पर ट्रेक से कुचल कर मरा  था।उसकी मौत के पीछे भी असली कारण नाकेबंदी द्वारा ट्रकों से वसूली था। जातिगत वैमनस्यता को बढ़ावा देने के लिए एससी/एसटी एक्ट का दुरुपयोग करते हुए बड़ी संख्या में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। लोगों में चर्चा के अनुसार यह संख्या 100 के करीब बताई जा रही है।

दुग्गल के उक्त आपराधिक कृत्यों के मद्देनजर पलवल बार एसोसिएशन ने सरकार से इनके तबादले की मांग के साथ साथ इन पर लगे आरोपों की जांच की मांग भी की है।जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक वकीलों ने हड़ताल पर रहने का निर्णय किया है। इसकी शुरुआत 27 अक्टूबर को अमितशाह की फरीदाबाद में होने वाली के बहिष्कार से कर दी है। इसके अलावा दुग्गल वह उनकी सांसद पत्नी सुनीता के पुतले फुंकने का एलान भी किया गया है।

पलवल में इस अधिकारी की यह दूसरी बार पोस्टिंग है और यह छोटे पुलिस मुलाजिमों की जातिगत आधार पर इंक्वायरी खोल कर उनसे मोटे पैसे वसूल कर इंक्वायरी बंद करता है। इसकी इलेक्शन कमिशन में बार-बार शिकायत होती है और यह बैक डेट में मेडिकल बनवाकर छुट्टी पर चला जाता है। जिसमें इसके साथ चंडीगढ़ स्थित उच्च अधिकारी भी शामिल है उसकी जांच भी होनी चाहिए। आमजन के अनुसार इसके पास एक कोठी गुरुग्राम में एक हिसार में एक दिल्ली में और एक सिरसा में है। उनकी भी जांच होनी चाहिए तथा इसकी एनडीपीएस के केस में मोटे पैसे लेकर अपराधियों को फायदा पहुंचाने की भी शिकायत है।

दुग्गल साहब जब भी जिले में तैनात होते हैं तो ये साहब खींचने की रफ्तार इतनी तेज कर देते हैं कि किसी भी जिले में दो तीन महीने से ज्यादा नहीं टिक पाते। किसी भी जिले में टिकने का अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड इन्होंने पलवल में ही बनाया है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles