भाकियू ने लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

भाकियू ने लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
April 07 16:28 2024

करनाल (रवि भाटिया) लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने पांच अप्रैल को जींद के किसान भवन में एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में यूनियन के सभी प्रदेश के पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर यूनियन व चुनाव के एजेंडे पर रणनीति बनाकर जींद की धरती से पूरे प्रदेश के बारे में एकमत से निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जो भी नियम बैठक में तय किए गए हैं उनकी जानकारी छह अप्रैल को दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन के 11 सदस्यों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आढ़तियों की हड़ताल से किसान की गेहूं की खरीद पर कोई असर न पड़े। उन्होंने सभी आढ़तियों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जरूर करें लेकिन किसान की गेहूं मंडी में आने पर बेचने में कोई दिक्कत ना आए ऐसी व्यवस्था जरूर रखे।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles