भाजपा सरकार विकास व रोजगार के नाम पर कर रही है झूठी घोषणाएं : सुमिता सिंह

भाजपा सरकार विकास व रोजगार के नाम पर कर रही है झूठी घोषणाएं : सुमिता सिंह
September 13 16:08 2023

पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 सितंबर को करनाल में आयोजित जनमिलन कार्यक्रम में पहुंचने की अपील

करनाल। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 सितम्बर को जन मिलन कार्यक्रम में जनता से संवाद करेंगे। एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड में होने वाले कार्यक्रम में उनके साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी पूर्व करनाल विधायक सुमिता सिंह बृहस्पतिवार को सेक्टर 8 के लोगों को कार्यक्रम का न्यौता देने पहुंचीं। उन्होंने लोगों से जन मिलन कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की। बताया कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा शाम चार बजे एसबीएस स्कूल में जनता से मिलेंगे और उनकी शिकायत व समस्याओं को सुनेंगे। कोई भी व्यक्ति जन मिलन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बात रख सकता है। चुने गए जनमुद्दों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।

किशन कुमार के आवास पर हुई छोटी सी जनसभा में लोगों ने सुमिता सिंह का फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामियों पर जमकर हमला करते हुए कहा कि प्रदेेेश में अपराध दो गुना, बेरोजगारी तीन गुना, महंगाई चार गुना बढ़ चकी है जबकि खट्टर सरकार कांग्रेस सरकार की तुलना में पांच गुना अधिक कर्ज ले चुकी है। सरकार ने हरियाणा युवाओं की नौकरी पाने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। पहले हरियाणवी युवाओं को अग्निवीर लाकर भर्ती से रोका गया अब सीईटी पर 4 गुना की कैप लगाकर, इस तरह खट्टर सरकार ने लाखों युवाओं की नौकरी पाने की उम्मीद छीन ली है। 3,59,146 युवाओं ने सीईटी पास किया लेकिन सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया।

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची है जनता आज कांग्रेस की तरफ देख रही है। कांग्रेस ने जो बनाया था भाजपा निजीकरण के नाम पर गवाने में लगी है। खट्टर सरकार जनता को दोनों हाथ से लूट रही है। आने वाला समय कांग्रेस का है कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। इसलिए सभी मिलकर लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ दें। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, कुलदीप सिंह, दलेल सिंह, त्रिखा जी, मोहनलाल मुंजाल, रामकुमार, अंशुल लाठर, बिन्नी, कृष्ण लाल, दयावंती, आरती गुप्ता, सिमरन आदि मौजूद थे।

  Article "tagged" as:
bjp
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles