बेरोजगारों की बारात के दूल्हों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

बेरोजगारों की बारात के दूल्हों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
April 28 12:50 2024

रनाल (रवि भाटिया) चुनावी मौसम में बेरोजगार युवकों ने शहर में बेरोजगारों की बारात निकाली। बारात में अनेक दूल्हा बने अनेक युवा भांगड़ा करते, घोड़ी पर या बग्धी पर चढक़र बस स्टैंड ढोल नगाड़ों के बीच नारेबाजी करते हुए से डीसी कार्यालय तक गए। यहां सीएम नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बेरोजगार युवाओं का कहना था कि इससे पहले रोहतक और जींद में भी ‘बेरोजगारों द्वारा बेरोजगारी की बारात निकाली जा चुकी है। अब करनाल के बेरोजगारों ने सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए बारात निकाली है लेकिन लगता है सरकार युवाओं की सुनना ही नहीं चाहती है। अगर सरकार हमारी आवाज को अनसुना करेगी तो गांव-गांव जाकर बेरोजगार हुए युवा सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे जिसका सीधा प्रभाव 25 मई को होने वाली वोटिंग पर पड़ेगा। युवाओं के हित की अनदेखी करने वाली सरकार की हार की बारात इसी चुनाव परिणाम में निकलेगी।

जिला लघु सचिवालय पहुंचकर नवीन जयहिंद और बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम युवाओं की मुख्य मांगों का ज्ञापन सौंपा।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles