अमितशाह का दौरा : खट्टर ने अधिकारियों सहित सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अमितशाह का दौरा : खट्टर ने अधिकारियों सहित सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
February 13 02:29 2023

रनाल (म.मो.) मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को अनाज मंडी पहुंचे और आगामी 14 फरवरी को करनाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीजीपी पी.के. अग्रवाल, सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल भी उनके साथ रहे तथा सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन के साथ रणनीति बनाई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनाज मंडी के बाद एग्रो मॉल का ग्राउंड फ्लोर से लेकर अन्तिम मंजिल तक निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया तथा हैफेड के अधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, एफसीआर टीवीएसएन प्रसाद, हैफेड के एमडी ए. श्रीनिवास, हैफेड के चेयरमैन कैशाल भगत तथा स्थानीय प्रशासन की ओर से करनाल मंडल आयुक्त डॉ. सकेत कुमार, आईजी पुलिस सतेंद्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त अनीश यादव, एसपी गंगाराम पुनिया, हैफेड के जिला प्रबंधक उधम सिंह काम्बोज मौजूद रहें।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, भाजपा कार्यकर्ता अशोक भंडारी, स्वतन्त्र भंडारी, राज सिंह, जगदेव पाढ़ा, सुरेन्द्र उडाना उपस्थित रहें।

बता दें कि एग्रो मॉल अब हैफेड को सौप दिया है, आगामी 14 फरवरी को करनाल आगमन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह इस मॉल का शुभारम्भ कर सकते है। हैफेड मॉल की विधिवत शुरूआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान के निर्यात से जुड़े कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित होने की सम्भावना है। यह एग्रो मॉल करनाल जीटी रोड पर स्थित है जिसका क्षेत्रफल 15694 वर्ग मीटर है, एग्रो मॉल में एक बेसमेंट व चार फ्लोर बनाए गए है, मॉल के ग्राउड फ्लोर पर 86 दुकाने है, दो फ्लोर ओपन रखे गए है तथा टॉप फ्लोर पर 46 ऑफिस बनाए गए है।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles