अमर चेची का शार्प शूटर राजू पंडित गिरफ्तार

अमर चेची का शार्प शूटर राजू पंडित गिरफ्तार
April 15 17:26 2024

फऱीदाबाद (मज़दूर मोर्चा) केंद्रीय मंत्री मामा किशनपाल गूजर के अभयदान के कारण पुलिसकर्मी तक को पीटने वाले भांजे अमर चेची के शार्प शूटर राजू ओमकारी उर्फ राजू पंडित को सीएआईए ने गिरफ्तार किया है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी अवैध तमंचे और कारतूस के साथ दिखाई गई है लेकिन सूत्र बताते हैँ कि गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के वसूली गैंग का सदस्य होने के कारण उसे पकड़ा गया है।

हाल ही में पलवल में रंगदारी वसूली के लिए एक शोरूम पर नीरज फरीदपुरिया गैंग के बदमाशों ने सरेआम गोलियां चलाई थीं। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़े इन बदमाशों ने पुष्टि की है कि फरीदाबाद में भी करीब 25 कारोबारियों द्वारा नीरज फरीदपुरिया को रंगदारी दी जाती है। बताया जा रहा है कि यहां राजू पंडित ही फरीदपुरिया का वसूली एजेट के रूप में काम कर रहा है। इतनी बड़ी इनपुट मिलने के बाद ही पुलिस राजू पंडित को उठाने की हिम्मत कर सकी। चर्चा ये भी है कि राजू को पकडऩे से पहले केंद्रीय मंत्री किशनपाल गूजर से अनुमति भी हासिल की गई थी।

दरअसल गूजर भी राजू पंडित से काफी समय से नाराज चल रहे हैं, वजह ये कि राजू ने गूजर का दाहिना हाथ कहे जाने वाले संदीप चपराना पर 25 सितंबर 2021 में जानलेवा हमला कर दिया था। उस समय संदीप चपराना सेक्टर 28 स्थित जिम से घर लौट रहे थे, भांजे अमर चेची, राजू पंडित सहित पांच छह अन्य लोगों ने उन्हें घेर कर जान लेने की नीयत से उन पर गोलियां चलाई थीं। संदीप की शिकायत पर अमर चेची, राजू पंडित सहित अन्य के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई थी। बताया जाता है कि अपने खास पर जानलेवा हमला किए जाने पर किशनपाल ने भांजे अमर चेची से नाराजगी तो जताई लेकिन उसे बचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग भी किया था। इस घटना के बाद से किशनपाल गूजर राजू पंडित से नाराज थे।
इससे पहले 16 जुलाई 2021 को अमर चेची के साथ सेक्टर 28 चौकी में घुस कर प्रणव वधावन नाम के युवक को लाठी डंडों से पीट कर उसका सिर फोड़ दिया था। प्रणव का कुसूर ये था कि उसने अमर चेची और उसके गुर्गों के खिलाफ चौकी में शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने दोनों पक्ष को चौकी में बुलाया था। मामा किशनपाल के मंत्री होने के घमंड में चूर अमर चेची और उसके गुर्गे राजू पंडित ने पुलिस की मौजूदगी में सबके सामने प्रणव वधावन को पकड़ कर पुलिस वालों की लाठी उठाकर उसका सिर फोड़ दिया था। चौकी में पुलिसकर्मियों के सामने खून खराबा करने के बावजूद हल्की धाराओं में केस दर्ज कर इस मामले को भी निपटा दिया गया था।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles